Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                  Modern History Notes in Hindi

                      रॉलेक्ट एक्ट सत्याग्रह 1919 ई.

* 17 मार्च 1919 ई. ब्रिटिश सरकार द्वारा रॉलेक्ट एक्ट पारित किया गया.

* इस अधिनियम के तहत अंग्रेजी सरकार जिसको चाहे, जब तक चाहे, बिना मुकदमा चलाए जेल में बंद कर सकती थी.

* इसलिए इस कानून को कोई अपील नहीं, कोई वकील नहीं, कोई दलील नहीं कानून के नाम से जाना जाता है.

* इस अधिनियम को भारतीय जनता ने काला कानून की संज्ञा दी.

* गांधीजी रॉलेक्ट एक्ट की आलोचना करते हुए इसके विरुद्ध एक सत्याग्रह सभा की स्थापना की.

* 6 अप्रैल 1919 ई. को गांधी जी के अनुरोध पर देशभर में हड़तालों का आयोजन किया गया.

* इसी समय पंजाब के लोकप्रिय नेता सैफुद्दीन किचलू, डॉ सत्यपाल अमृतसर में गिरफ्तार हो गई.

* जिसके विरोध में 13 अप्रैल 1919 ई. को बैसाखी के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक सभा आयोजित की गई थी.

* इसी समय जनरल ओ डायर ने भीड़ पर अचानक गोलियां चलवा दी.

* इस घटना को इतिहास में जालियांवाला बाग हत्याकांड के नाम से जाना जाता है.

* अंग्रेज सरकार द्वारा इस घटना के जांच के लिए हंटर कमेटी का गठन किया गया था.

* कांग्रेस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए पंडित मदन मोहन मालवीय एवं मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया.

* जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में रविंद्र नाथ टैगोर ने नाइटहुड (सर) की उपाधि वापस कर दी.

* तथा शंकर नायर ने इस घटना के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी से त्यागपत्र दे दिया.

* जबकि महात्मा गांधी ने रॉलेक्ट एक्ट के विरोध में कैसर ए हिंद की उपाधि वापस कर दी.

* रॉलेक्ट एक्ट सत्याग्रह के दौरान ही पंजाब में चमन द्वीप के नेतृत्व में डंडा फौज का गठन किया गया.

* जनरल डायर को बाद में इंग्लैंड में जाकर उधम सिंह ने बहुत ही नजदीक से गोली मार दी.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *