Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
भारत का मजदूर वर्ग और राष्ट्रीय आंदोलन
* 1920 ई. में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना हुई.
* तथा लाला लाजपत राय इसके प्रथम अध्यक्ष तथा दीवान चमनलाल महासचिव बने.
* इसके तीसरे एवं चौथे अधिवेशन की अध्यक्षता C.R दास ने की.
* तथा इसके पश्चात सी. एफ. एंड्रयूज, जे.एम. सेनगुप्त, सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि भी इसके अध्यक्ष बने.
* गांधी जी द्वारा 1928 ई. में अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन की स्थापना की गई.
* तथा गांधी जी द्वारा सुप्रसिद्ध न्यास परिषद (ट्रस्टीशिप) का सिद्धांत दिया गया.
* गांधीजी लघु एवं कुटीर उद्योग के समर्थक थे तथा पंचायती राज को लागू करना उनका सपना था.
* 1918 ई. में मद्रास में मील मजदूरों का प्रथम संगठन बना जिसके अध्यक्ष बी.पी. वाडिया थे.
* 1926 ई. में ट्रेड यूनियन एक्ट (व्यापार संघ अधिनियम) पारित किया गया.
* जिसके तहत मजदूरों को संघ बनाने तथा हड़ताल करने का कानूनी अधिकार प्रदान किया गया.
* 1927 ई. में भारतीय पूंजीपतियों के प्रयास से भारतीय वाणिज्य उद्योग महामंडल (एफ.आई.सी.सी.आई.) का गठन हुआ था.
* 1929 ई. में एन.एम. जोशी ने AITUC से अलग होकर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन फिल्ट्रेशन (AITUF) की स्थापना की.
* 1929 ईस्वी में ही अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) में एक और विभाजन हुआ
* और एक नए संगठन लाल ट्रेड यूनियन कांग्रेस का गठन हुआ.
* सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा 1946 ई. से 1947 ई. तक में भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना की गई.
संस्था पार्टी
* CITU – CPIM
* AITUC – CPI
* INTUC – CONGRES
* BMS – BJP ( भारतीय जनता पार्टी)
नोट्स- भारतीय मजदुर संघ (BMS) – यह वर्तमान में मजदूर का सबसे बड़ा संग है.
* 1880 ई. में एम.जी. लोफंडे द्वारा दीनबंधु नामक सप्ताहिक पत्र निकाला गया, जो मजदूरों की समस्याओं से संबंधित है.
* 1854 ई. में भारत का प्रथम कपड़ा मिल मुंबई में खुला.
* तथा उसी वर्ष कोलकाता में प्रथम पाट्सम (पटुआ) मील लगाई गई.
* 1818 ई. में कोलकाता में मील लगाया गया जो असफल हो गया.
* श्रमिकों की जांच के लिए 1875 ई. में प्रथम श्रमिक आयोग का गठन किया गया.
* तथा 1881 ई. में भारत का प्रथम कारखाना अधिनियम (फैक्ट्री एक्ट) लागू किया गया.
* प्रथम विश्व युद्ध के समाप्ति के पश्चात 1919 ई. में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का गठन किया गया.
* अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्यालय- जेनेवा में है.
* तथा 1920 ई. में राष्ट्र संघ की स्थापना हुई.
* जिससे श्रमिकों की समस्याओं को अंतरराष्ट्रीय भूमिका मिल गई.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here