Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
भारत में वामपंथी आंदोलन
* दक्षिण और वाम शब्दों का पहली बार प्रयोग फ्रांसीसी क्रांति में किया गया.
* राजा के समर्थकों को दक्षिणपंथी तथा विरोधियों को वामपंथी कहा गया.
* कालांतर में समाजवाद तथा साम्यवाद के उत्थान के पश्चात वामपंथी शब्द का प्रयोग इनके लिए ही किया जाने लगा.
* 1920 ई. में एम.एन. राय माघमेंद्र नाथ राय ने ताशकंद में साम्यवादी दल का गठन किया.
* 1924 ई. में भारत में कानपुर में सत्य भक्तों ने साम्यवादी दल की नींव रखी.
* तथा स्वयं को इसका महासचिव घोषित किया.
* दिसंबर 1928 ई. में अखिल भारतीय कामगार तथा कृषक दल का गठन हुआ.
* साम्यवादी दल के तीन प्रमुख षड्यंत्र कांड थे-
1. पेशावर षड्यंत्र कांड- 1922 ई. से 1923 ई. तक में
2. कानपुर षड्यंत्र कांड- 1924 ई.
3. मेरठ षड्यंत्र कांड- 1929 ई. से 1933 ई. तक में
* जुलाई 1934 ई. में अंग्रेजी सरकार ने भारतीय साम्यवादी दल को अवैध घोषित कर दिया.
* तथा 1941 ई. में अंग्रेजी सरकार ने इसे वैध घोषित कर दिया.
* जब अगस्त 1942 ईस्वी में कांग्रेस ने भारत छोड़ो का नारा लगाया तो साम्यवादियों ने इस आंदोलन को कमजोर करने के लिए अंग्रेजों की ओर से भेदियो का काम किया.
* 1942 ई. में साम्यवादी दल ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें यह घोषणा की थी कि भारत एक बहू राष्ट्रवादी राज है और इसमें न्यूनतम 16 राज्य हैं.
* 1946 ई. में उन्होंने कैबिनेट मिशन के सम्मुख एक प्रस्ताव रखा था, कि भारत को 17 प्रभुता पूर्ण राज्यों में बांट दिया जाए, जैसा कि बाल्कन तथा सोवियत संघ में हुआ था.
* 1931 ई. बिहार समाजवादी पार्टी तथा 1934 ई. में मुंबई में आचार्य नरेंद्र देव की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई.
* तथा जयप्रकाश नारायण इसके महासचिव बने, इसके संस्थापक सदस्य थे- मीनू मसानी.
* कांग्रेस समाजवादी दल कांग्रेस का प्रतिद्वंदी संगठन नहीं था.
* इसका गठन कांग्रेस के भीतर ही कार्य करने, उसे सुदृढ़ बनाने और इसकी नीतियों को व्यापक आकार देने के लिए किया गया था.
* साम्यवादी दल वाले कांग्रेसी समाजवादियों को झूठे समाजवादी अथवा समाजवादी फासिस्ट मानते थे.
* जबकि कांग्रेस समाजवादी साम्यवादियों को रूस के उपग्रह की संज्ञा देते थे.
* मार्च 1939 ई. में सुभाष चंद्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक की स्थापना की.
* क्रांतिकारी समाजवादी दल का गठन 1940 ई. में हुआ.
* भारतीय बोल्सेविक दल का गठन 1939 ई. में N. दत्त मजुमदार द्वारा किया गया.
* 1941 ई. में अजीत राय और इंद्रसेन द्वारा बोल्शेविक लेनिनिस्ट दल गठित किया गया.
* M.N.राय 1940 ई. में अतिवादी लोकतांत्रिक दल की स्थापना की.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here