Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
राष्ट्रीय आंदोलन में ठहराव् के वर्ष
* असहयोग आंदोलन की समाप्ति के पश्चात चितरंजन दास (सी.आर. दास) और मोतीलाल नेहरू ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
* तथा 1 जनवरी 1923 ई. को कांग्रेस स्वराज पार्टी के नाम से एक नए दल के गठन की घोषणा की.
* जिसे स्वराज पार्टी, स्वराज दल के नाम से भी जाना जाता है.
* सी. आर. दास इसके अध्यक्ष तथा मोतीलाल नेहरू महासचिव बने.
* स्वराज दल विधान परिषद के चुनावों में भाग लेने की समर्थक थी.
* इस चुनाव में भाग लेने वाले, समर्थन करने वाले को प्रोचेंजर्स तथा इसके विरोधियों को नोचेंजर्स की संज्ञा दी गई.
* 1924 ई. के बेलगांव (कर्नाटक) कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता गांधी जी ने किया था.
* जिसमें स्वराज पार्टी को कांग्रेस का ही एक अभिन्न अंग माना गया.
* 1925 ई. में स्वराज पार्टी वालों ने विट्ठलभाई पटेल को सेंट्रल लेजिसलेटिव असेंबली (केन्द्रीय विधानसभा) का अध्यक्ष बनवाने में सफलता प्राप्त की.
* 1923 ई. से 1924 ई. में सी. आर. दास कोलकाता नगर निगम के मेयर चुने गए.
* तथा सुभाष चंद्र बोस को उन्होंने अपना मुख्य अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया.
* इसी समय विट्ठलभाई पटेल अहमदाबाद, राजेंद्र प्रसाद पटना तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू इलाहाबाद नगर निगम के मेयर चुने गए.
* 16 जून 1925 ई. को सी. आर. दास की मृत्यु हो गई.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here