Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
भगत सिंह, सुर्यसेन तथा क्रांतिकारी आतंकवादी
* गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन स्थगित करने के पश्चात एक बार पुनः क्रांतिकारी आतंकवादी गतिविधियों ने जोर पकड़ा.
* अक्टूबर 1924 ई. में क्रांतिकारी युवक का कानपुर में एक सम्मेलन हुआ.
* जिसमें सचिंद्र नाथ सान्याल के नेतृत्व में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद आदि क्रांतिकारियों ने मिलकर हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन आर्मी नामक आतंकवादी संगठन की स्थापना की.
* इसी समय सचिंद्र नाथ सान्याल ने बंदी जीवन नामक पुस्तक लिखी.
* 9 अगस्त 1925 ई. को हिंदुस्तान रिपब्लिक आर्मी के क्रांतिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश के काकोरी नामक स्थान पर 8 डाउन ट्रेन को रोक लिया गया.
* तथा उस पर के सरकारी खजाने को लूट लिया गया.
* इस कांड को काकोरी षड्यंत्र कांड के नाम से जाना जाता है.
* इस कांड के विरोध में अंग्रेजी सरकार द्वारा अशफ़ाक तुल्लाह खां, राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह तथा राजेंद्र लाहिड़ी को फांसी की सजा दे दी गई.
* चंद्रशेखर आजाद वहां से फरार हो गए थे.
* 1928 ई. में चंद्रशेखर आजाद के सुझाव पर एच.आर.ए. का नाम बदलकर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (एच.एस.आर.ए) कर दिया गया.
* पब्लिक सेफ्टी बिल (जन सुरक्षा विधायक) और ट्रेड डिस्प्यूट बिल (व्यापार विवाद विधायक) के प्रति विरोध जताने के लिए भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त को केंद्रीय विधानसभा (सेंट्रल लेजिसलेटिव असेंबली) में बम फेंकने का काम सौंपा गया.
* इसी समय इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
* क्योंकि खाली बैंचों पर बम मारने के कारण उन्हें मौत की सजा नहीं सुनाई जा सकी.
* इसलिए भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त का नाम शांडर्स हत्या कांड से जोड़कर लाहौर षड्यंत्र कांड या केस के विरोध में इन्हें फांसी की सजा सुना दी गई.
* भगत सिंह की फांसी की सजा की खबर सुनकर लाहौर जेल में बंदी बनाए गए जतिन दास ने आमरण अनशन कर दिया.
* और 64 दिनों के उपवास के बाद जतिन दास की मृत्यु हो गई.
* जतिन दास के पार्थिव शरीर को लाहौर से कलकत्ता लाया गया जिन्हें देखने के लिए करोड़ों की भीड़ सड़क पर उतर आए.
* 23 मार्च 1931 ई. को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर षड्यंत्र केस के अभियुक्त के रूप में फांसी दे दी गई.
* रामप्रसाद बिस्मिल ने कहा-” सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है”.
* चितरंजन दास की मृत्यु के पश्चात बंगाल का युगांतर गुट, सुभाष चंद्र बोस के साथ तथा अनुशीलन गुट, जी.एम. सैंन गुप्त के साथ हो गया.
* जनवरी 1924 ई. में गोपी नाथ साहा ने कोलकाता के बदनाम पुलिस कमिश्नर टेगार्ड की हत्या का प्रयास किया लेकिन गलती से डे नामक अंग्रेज मारा गया.
* चंद्रशेखर आजाद के अनुरोध पर भगवतीचरण वोहरा ने द फिलोस्पी ऑफ़ दी बम नामक पुस्तक लिखी थी.
* दुर्गाबाई, भगवतीचरण वोहरा की पत्नी थी.
* फरवरी 1931 ई. में इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में एक मुठभेड़ के दौरान चंद्रशेखर आजाद मारे गए.
* भगत सिंह ने 1926 ई. में पंजाब में भारत नौजवान सभा का गठन किया तथा इसके संस्थापक महासचिव बने.
* तथा इसी संगठन के अंतर्गत सुखदेव के साथ मिलकर भगत सिंह ने लाहौर छात्र संघ का गठन किया.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here