Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
Modern History Notes in Hindi
चटगांव विद्रोह
* बंगाल में चटगांव विद्रोह के नेता सूर्यसेन थे, जिन्हें लोग प्यार से मास्टर दा कहते थे.
* 18 अप्रैल 1930 ई. को गणेश घोष के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने पुलिस शस्त्रागार पर कब्जा कर लिया.
* दूसरी ओर लोकी नाथ बाउल ने 10 युवा क्रांतिकारियों के साथ मिलकर सैनिक शस्त्रागार पर कब्जा कर लिया.
* 16 फरवरी 1933 ई. को सूर्यसेन गिरफ्तार कर लिए गए.
* और 12 जनवरी 1934 ई. को उन्हें चटगांव शस्त्रागार कांड के अभियुक्त में फांसी की सजा दे दी गई.
* चटगांव शस्त्रागार कांड के नेता सूर्यसेन के गुट की एक प्रमुख विशेषता थी, उनके टीम में महिलाओं की बड़ी मात्रा में भागीदारी.
* प्रीतीलता वद्देदार पहाड़तली चटगांव में रेलवे इंस्टिट्यूट पर छापा मारा और इसी दौरान वे पुलिस की गोली का शिकार बन गए.
* जबकि कल्पना दत्त को सूर्यसेन के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया.
* दिसंबर 1931 ई. में कोमिला कि दो स्कूली छात्राएं शांति घोष और सुनीति चौधरी ने जिलाधिकारी को गोली मारकर हत्या कर दी.
* तथा वीणादास ने दीक्षांक समारोह में उपाधि ग्रहण करते समय गवर्नर पर काफी नजदीक से गोली चलाई.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here