Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                       Modern History Notes in Hindi

                                पश्चिमोत्तर प्रांत (पेशावर)

* पेशावर में खान अब्दुल गफ्फार खां उर्फ सीमांत गांधी उर्फ पख्तूल गांधी उर्फ बादशाह खां के नेतृत्व में इस आंदोलन को तीव्रता प्रदान करने के लिए खुदाई खिदमतगार नामक दल का गठन हुआ, जिसे लाल कुर्ती आंदोलन के नाम से जाना जाता है.

* पेशावर की एक महत्वपूर्ण घटना गढ़वाल रेजीमेंट के सिपाहियों द्वारा निहत्थी भीड़ पर गोली चलाने से इंकार करना था.

* बिहार में चुकी समुंद्र तट नहीं था अतः यहां की जनता ने चौकीदारी कड़ के विरुद्ध आवाज उठाई.

* तथा मुंगेर-भागलपुर और सारंग जिलों में चौकीदारी कड़ देने की मनाही कर दी गई.

* 31 मई को भागलपुर जिले के बिहपुर गांव में पुलिस ने कांग्रेस आश्रम को अपने कब्जे में ले लिया.

* जिससे आंदोलन और हो गया तथा राजेंद्र प्रसाद और अब्दुल बारीकी की उपस्थिति में इसे और उत्तेजित बना दिया.

* फलत: पुलिस को दमनात्मक कार्रवाई करना पड़ा.

* बंगाल में नमक कड़ के अलावा चौकीदारी तथा यूनियन बोर्ड विरोधी आंदोलन चलाया गया.

* जबकि महाराष्ट्र,  कर्नाटक तथा मध्य भारत में वन नियमों के उल्लंघन के खिलाफ तीव्र आंदोलन चलाया गया.

* असम में कुख्यात कनिंघम सर्कुलर के विरोध में छात्रों के नेतृत्व में एक शक्तिशाली आंदोलन चलाया गया.

* जिसमें छात्रों और उनके अभिभावकों से सत्य व्यवहार का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया था.

* उत्तर प्रदेश में कड़ ना दो लगान ना दो का आंदोलन चलाया गया.

* किसी आंदोलन के दौरान इंदिरा गांधी के नेतृत्व में बच्चों की वानरी सेना तथा लड़कियों की अलग से माजेरी सेना का गठन किया गया.

* 1930 ई. में साइमन कमीशन की रिपोर्ट प्रकाशित हुई.

* इस रिपोर्ट में भारत को डोमिनियन स्टेट्स देने की कोई चर्चा नहीं की गई थी.

* तथा इंग्लैंड में तीन गोलमेज सम्मेलन बुलाने की बात की गई थी, जिसमें भारत के सभी दलों को शामिल होना था.

* तथा जिसकी अध्यक्षता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को करनी थी.

* इस आंदोलन में ही यह निर्णय लेना था, कि भारत में किस तरह के संवैधानिक सुधार किए जाए.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *