Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                    Modern History Notes in Hindi

                    द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 1931 ई. में

* 1931 ई. में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन होना था.

* इसलिए ब्रिटिश सरकार द्वारा तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन पर यह दबाव डाला गया कि सविनय अवज्ञा आंदोलन को किसी तरह स्थगित कराकर कांग्रेस से समझौता किया जाए.

* तथा उसे द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजी किया जाए.

* 5 मार्च 1931 ई. को गांधीजी और इरविन के बीच समझौता हुआ, जिसे गांधी- इरविन समझौता या दिल्ली समझौता के नाम से जाना जाता है.

* इसे कुछ लोगों ने शांति समझौता और कुछ ने अस्थाई करार नाम दिया.

* इसके शर्ते निम्नलिखित है-

* सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई (हिंसक कार्रवाइयों में भाग लेने वाले बंधुओं को छोड़कर).

* सभी तरह के दंडो की माफी तथा जमीन की वापसी लेकिन वह तीसरे पक्ष को नहीं भेजी गई हो तो तथा पद त्याग करने वालों की पुन:वापसी.

* घरेलू उपयोग के लिए नमक बनाने तथा अनाक्रामक धरना देने का अधिकार मिला.

* कांग्रेस द्वारा पुलिस की जातियों की जांच की मांग की गई.

* कांग्रेस ने सविनय अवज्ञा आंदोलन वापस ले ली तथा अगले गोलमेज सम्मेलन में भाग लेना स्वीकार कर ली.

* 1931 ई. में लंदन में हुए द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में गांधी जी ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रुप में भाग लिए. 

* लेकिन उन्हें लंदन से खाली हाथ लौटना पड़ा था उन्होंने लंदन से आते ही पुनः सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ कर दिए.

* इस आन्दोलन के दौरान गुजरात के धारासना नामक स्थान पर एक घटना घटी, जिसका अमेरिकी पत्रकार मिलर ने इन शब्दों में वर्णन किया है-” विसेक देशों में समाचार भेजने के अपने कार्यकाल के 18 वर्षों के दौरान मैंने असंख नागरिक विद्रोह देखे हैं लेकिन धारासना जैसा दृश्य मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा”.

* इस धरासना विद्रोह का नेतृत्व- सरोजिनी नायडू ने किया था.

* गांधी इरविन समझौता को मंजूरी देने के लिए 29 मार्च 1931 ई. को कराची में कांग्रेस का विशेष अधिवेशन बुलाया गया, जिसकी अध्यक्षता सरदार बल्लभ भाई पटेल ने की थी.

* इसी अधिवेशन के दौरान कांग्रेस द्वारा पहली बार मौलिक अधिकारों से संबंधित प्रस्तावों को पारित किया गया.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *