Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                     Modern History Notes in Hindi

                          कांग्रेस के शासन के 28 माह

* 1935 ई. के भारत सरकार अधिनियम के तहत प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान कर दी गई.

* तथा अप्रैल 1937 ई. में भारत के सभी प्रांतों में एक सभा चुनाव कराने का निर्णय लिया गया.

* 1935 ई. के भारत सरकार अधिनियम के संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष- लार्ड लिनलिथगो थे.

* जुलाई 1937 ई. के दौरान प्रांतीय चुनाव के पश्चात 6 प्रांतों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला.

ये प्रांत थे- मद्रास, मुंबई, मध्य भारत, उड़ीसा, बिहार और संयुक्त प्रांत.

* कुछ समय पश्चात पश्चिमोत्तर प्रांत तथा असम में भी कांग्रेस साझा मंत्री मंडल बनाने में सफल हुई.

* 1937 ई. के प्रांतीय चुनाव के समय गांधीजी ने किसी भी आम सभा के चुनाव में भाग नहीं लिए थे.

* सभी प्रांतों में आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण परिषद गठित की गई.

* इस परिषद को संसदीय उप समिति नाम दिया गया.

* इसके सदस्य थे- सरदार पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद तथा राजेंद्र प्रसाद.

* 1939 ई. में द्वितीय विश्व युद्ध का आरंभ हुआ.

* अंग्रेजी सरकार ने बिना कांग्रेस की अनुमति के भारत को भी द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल कर लिया.

* इस प्रश्न को लेकर कांग्रेस के सभी प्रांतीय सरकारों ने इस्तीफा दे दिया.

* कांग्रेस सरकार  के इस्तीफे को मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस के रुप में मनाया.

* 1940 ई. में भारत के तत्कालीन वायसराय लिनलिथगो द्वारा सुप्रसिद्ध अगस्त प्रस्ताव लाया गया.

* जिसके तहत युद्ध में कांग्रेस के सहयोग की अपेक्षा की गई थी.

* तथा युद्ध के उपरांत भारत के लिए सुधारों की बात की गई थी.

* कांग्रेस ने इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया था.

* तथा 1940 ई. में गांधी जी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत की गई.

* तथा इसके पहले सत्याग्रही के रूप में आचार्य विनोबा भावे का चुनाव किया गया.

* दूसरे सत्याग्रही पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा तीसरे सत्याग्रही राजेंद्र प्रसाद चुने गए.

* इस व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन को दिल्ली चलो आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है.

* मार्च 1942 ई. में क्रिप्स मिशन का भारत आगमन हुआ.

* इसमें पहली बार भारत को डोमिनियन स्टेट देने की बात की गई थी, लेकिन युद्ध के उपरांत के बाद.

* गांधीजी ने इसे उत्तर तिथिए चेक की संज्ञा दी तथा इसे मानने से इनकार कर दिया.

* इसके पश्चात वर्धा में कांग्रेस का सम्मेलन हुआ, जिसमें गांधी जी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *