Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                 Modern History Notes in Hindi

                       आजाद हिंद फौज का गठन 

* आजाद हिंद फौज के गठन का ख्याल सबसे पहले कैप्टन मोहन सिंह के मन में मलाया में आया जब वे ब्रिटेन के भारतीय सेना के अफसर थे.

* 1 सितंबर 1942 ईस्वी आजाद हिंद फौज की पहली डिवीजन का गठन 16300 सैनिकों को लेकर कैप्टेन मोहन सिंह के द्वारा बैंकॉक में किया गया.

* लेकिन तुरंत ही कैप्टन मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया तथा तुरंत ही सेना को भंग कर दिया गया.

* आजाद हिंद फौज का गठन का अगला प्रयास रासबिहारी बोस द्वारा किया गया तथा सुभाष चंद्र बोस के वहां पहुंचते ही कमान उनके हाथ में दे दी गई.

* फलत: 21 अक्टूबर 1943 ई. में सिंगापुर में आजाद हिंद फौज की अस्थाई सरकार की गठन की गई तथा इसका मुख्यालय रंगून तथा सिंगापुर में बनाया गया.

* रानी झांसी रेजीमेंट के नाम से महिलाओं की एक नई टुकड़ी बनाई गई, जिसका नेतृत्व कैप्टन स्वामी सहगल या स्वामीनाथ प्रदान कर रही थी.

* सुभाष चंद्र बोस ने कहा-” भारत की स्वाधीनता का आखिरी युद्ध शुरू हो चुका है राष्ट्रपिता भारत की मूर्ति के इस पवित्र युद्ध में हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं”.

* इसी समय सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था-” दिल्ली चलो तथा तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा”.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *