Modern History Notes in Hindi

Modern History Notes in Hindi

                   Modern History Notes in Hindi

                   भारत में सांप्रदायिकता का विकास

* 9 दिसंबर 1906 ई. को ढाका में आगा खां और बंगाल के नवाब सलीमुल्लाह के नेतृत्व में मुस्लिम लिंग की स्थापना हुई.

* 1909 ई. में ब्रिटिश सरकार द्वारा मुस्लिम संप्रदाय के लिए पृथक निर्वाचन मंडल की व्यवस्था की गई.

* मूल रूप से भारत में संप्रदायिकता का विकास यहीं से माना जाता है.

* 1915 ई. में हरिद्वार में पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा हिंदू महासभा की स्थापना की गई.

* तथा 1925 ई.में नागपुर में डॉ. हेडगेवार के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) की स्थापना की गई.

* एम.एस. गोलवलकर आर. एस. एस. के एक सक्रिय नेता थे, जिन्हें गुरुजी के उपनाम से जाना जाता है.

* इन्होंने वी. नामक पत्रिका का संपादन किया जिसके माध्यम से हिंदूवाद का प्रचार किया गया.

* मोहम्मद इकबाल प्रथम मुसलमान थे, जिन्होंने पृथक पाकिस्तान के निर्माण की संकल्पना की.

* सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा इकबाल ने ही कहा था.

* भारत और पाकिस्तान का अलग होना ही होगा यह भी इकवाल ने ही कहा था.

* 1940 ई. के लाहौर अधिवेशन में पहली बार मुस्लिम लीग द्वारा पृथक पाकिस्तान की मांग की गई थी.

* तथा 23 मार्च 1943 ई. को पहली बार पाकिस्तान दिवस मनाया गया.

* जब देश का विभाजन हुआ, उस समय भी बड़े पैमाने पर संप्रदायिक दंगे हुए.

* उस समय गांधी जी दिल्ली में न रहकर कोलकाता के पास नवाखली में दंगे को शांत कराने में लगे थे.

* इस समय उनके निजी सचिव प्यारेलाल इनके साथ थे.

* इसी दंगे को शांत कराते समय लॉर्ड माउंटबेटन ने गांधी जी को वन मैन बाउंड्री फोर्स की संज्ञा दी थी.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *