Upsc gk notes in hindi-18
Upsc gk notes in hindi-18
Upsc gk notes in hindi-18
* वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में कोविड- 19 महामारी से उपजी परिस्थितियों में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौनसा क्षेत्रक सबसे कम प्रभावित हुआ है ?
(A) कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र
(B) विद्युत् गैस जलापूर्ति एवं अन्य, उपयोगी सेवाए
(C) खनन और उत्खनन
(D) लोक प्रशासन रक्षा एवं अन्य सेवाए
* वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 9.2 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया ऐसा निम्नलिखित में से किस कारण से हुआ ?
1. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न का निशुल्क वितरण
2. अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रको को दिया गया वित्तीय समर्थन
3. स्वास्थ्य प्रतिक्रिया में किया गया व्यय
सही कूट है-
(A) 1, 2 एवं 3 सभी
(B) केवल 1 एवं 3
(C) केवल 1 एवं 2
(D) केवल 2 एवं 3
* कोविड-19 महामारी जैसी असाधारण परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए भारत की प्रतिक्रिया माँग प्रबंधन पर पूर्ण निर्भरता के बजाय आपूर्ति पक्ष सुधारों पर जोर देना रही इन सुधारों में शामिल थे.
1. अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों का अविनियमन
2. प्रक्रियाओं का सरलीकरण
3. पूर्वव्यापी कर जैसे पुराने मुद्दों का निराकरण
4. उत्पाद से जुड़े प्रोत्साहन
सही कूट हैं-
(A) केवल 1, 2 एवं 3
(B) केवल 2,3 एव 4
(C) केवल 1,3 एव 4
(D) 1,2,3 एवं 4 सभी
* कारण (R) : वित्तीय वर्ष 2021-22 में अवसरचना पर सरकार द्वारा बढ़ते पूँजीगत व्यय और आवास चक्र
में वृद्धि के कारण निर्माण क्षेत्र पुनर्जीवित
अभिकथन (A) : इस्पात और सीमेन्ट की खपत और उत्पादन पूर्व कोविड स्तर पर आ गया है
ऊपर दिए गए अभिकथन (A) तथा कारण (R) पर विचार करके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए-
(A) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है
(B) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं. लेकिन कारण (R) अभिकथन (4) की सही व्याख्या नहीं
(C) अभिकथन (A) सही है लेकिन कारण (R) गलत है
(D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है
* वर्ष 2021-22 में कारों की आपूर्ति में कमी की प्रवृत्ति रही है ऐसा निम्नलिखित में से किस कारण से हुआ है ?
(A) प्रतिव्यक्ति आय में गिरावट
(B) डीजल / पेट्रोल / सीएनजी / एलपीजी की कीमतों में भारी वृद्धि
(C) सारे देश में भारत स्टेज-VI मानकों का लागू किया जाना
(D) सेमी कण्डक्टर चिप्स की आपूर्ति में भारी कमी
* संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (UPA) की सरकार प्रारम्भ की गई निम्नलिखित में से किस योजना ने कोविड 19 महामारी के दौरान आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों को सर्वाधिक लाभ पहुँचाया ?
1. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी कार्यक्रम
2. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 जनित कार्यक्रम
3. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
सही कूट हैं-
(A) केवल । एवं 3
(B) केवल 2 एवं 3
(C) केवल 1 एवं 2
(D) 1,2 एवं 3 सभी
* नीचे दिए गए अभिकथन (A) तथा कारण (R) पर विचार करके उत्तर का सही विकल्प चुनिए-
अभिकथन (A) : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत देश के लगभग 8 करोड़ लाभार्थियों को रसोई गैस
कनेक्शन सिलेण्डर और चूल्हा प्राप्त हो चुका है.
कारण (R) : भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की सभी तेल विपणन कम्पनियाँ कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसीबिलिटी (CSR)
के तहत् निर्धनों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर और चूल्हा उपलब्ध कराती है.
(A) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या करता है
(B) अभिकथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं. लेकिन कारण (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं करता
(C) अभिकथन / (A) सही है लेकिन कारण (R) गलत है
(D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है
* निम्न में से किस कारण से वर्ष 202122 में वैश्विक माल व्यापार प्रभावित हुआ?
(A) शिपिंग जहाजो का कम परिचालन
(B) स्वेज नहर में एक जहाज के फँस जाने से मार्ग अवरुद्ध हो जाना
(C) कोवि-19 के प्रकोप से आपूर्ति बाधा
(D) उपर्युक्त सभी
* एजायल (पुस्त दुरुस्त कार्य प्रणाली के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
1. ‘फीडबैक-खूप (प्रतिक्रिया पाश)
2. रीयल टाइम डेटा (वास्तविक काल आँकडे)
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनी
(D) न 1 और न 2
* भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस वर्ग के बैंकों को डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोले जाने की अनुमति दी है?
1. बैंकिंग का अनुभव रखने वाले अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
3. पेमेण्टस बैंक
4. लोकल एरिया बैंक
(A) केवल 1
(B) केवल 1 व 2
(C) केवल 1, 2 एवं 3
(D) 1,2,3 एंव 4 सभी
* भारत 2021-22 में भारत में कर उत्प्लावकता के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा , युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) कुल सकल कर राजस्व : 1.9
(B) कुल सर्कल प्रत्यक्ष कर राजस्व : 2.9
(C) कुल सकल, अप्रत्यक्ष कर राजस्व : 1.1
(D) वस्तु एवं सेवाकर राजस्व : 2.7