Upsc gk notes in hindi-21
Upsc gk notes in hindi-21
Upsc gk notes in hindi-21
* दक्षिण भारत की गंडिकोटा घाटी (कैन्यन) निम्नलिखित नदियों में से किस एक से निर्मित हुई है ?
(A) कावेरी
(C) पेन्नार
(B) मंजिरा
(D) तुंगभद्रा
नोट्स- गंडीकोटा आन्ध्र प्रदेश में स्थित है यहाँ पेन्नार नदी सीधी खड़ी चट्टानों के बीच बहुत गहरी बहती है
इसलिए इसे भारत का ग्रैंड कैन्योन भी कहा जाता है.
* निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
शिखर पर्वत
1. नामचा बरवा – गढ़वाल हिमालय
2. नंदा देवी – कुमाऊँ हिमालय
3. नोकरेक – सिक्किम हिमालय
उपर्युक्त युग्मों में कौनसा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(A) 1 और 2.
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) केवल 3
नोट्स- नमचा बरवा दक्षिण-पूर्वी तिब्बत में हिमालय पर्वतमाला का एक पर्वत है 7.782 मीटर (25.531 फुट)
ऊँचा यह पहाड़ हिमालय के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित है यह हिमालय को नमचा बरवा हिमाल नामक
पर्वतीय उपश्रृंखला का | सदस्य माना जाता है दूसरी ओर गढ़वाल हिमालय भारतीय राज्य उत्तराखण्ड
में स्थित पर्वत श्रृंखलाएं हैं.
नोकरेक बायोस्फीयर रिजर्व भारत के उत्तर-पूर्व में तुरा रेंज पर स्थित है, जो मेघालय
पठार का हिस्सा है.
* निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए-
1. अज़रबैजान
2. किर्गिज़स्तान
3. ताजिकिस्तान
4. तुर्कमेनिस्तान
5. उज्बेकिस्तान
उपर्युक्त में से किनकी सीमाएं अफगानिस्तान के साथ लगती हैं ?
(A) केवल 1, 2 और 5
(B) केवल 1.2.3 और 4
(C) केवल 3 4 और 5
(D) 1, 2, 3, 4 और 5
नोट्स- अफगानिस्तान के पूर्व में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में भारत तथा चीन, उत्तर में ताजिकिस्तान,
उज्बेकिस्तान तथा तुर्कमेनिस्तान तथा पश्चिम में ईरान है
* भारत के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. मोनाजाइट दुर्लभ मृदाओं का स्रोत है.
2. मोनाज़ाइट में थोरियम होता है.
3. भारत की समस्त तटवर्ती बालुकाओं में. मोनाजाइट प्राकृतिक रूप में होता है,
4. भारत में केवल सरकारी निकाय ही मोनाजाइट संसाधित या निर्यात कर सकते हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही है ?
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1, 2 और 4
(C) केवल 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
नोट्स- मोनाजाइट (Monazite) एक लालखाकी रंग का फास्फेट खनिज है, जिसमें दुर्लभ मृदा तत्व
(रेर अर्थ एलिमेन्ट) पाए जाते हैं यह अक्सर छोटे क्रिस्टलों में पाया जाता है, जो किसी रेत, मिट्टी
या अन्य पत्थरों के बीच बिखरे हुए होते है मोनाजाइट थोरियम लैन्यनम सीरियम तत्वों को उपलब्ध
करने के लिए महत्वपूर्ण खनिज हैं. भारत में सिर्फ केरल मैं मोनाजाइट का उत्पादन होता है.
* निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
आदभूमि / झील अवस्थान
1. होकेरा आर्द्रभूमि – पंजाब
2. रेणुका आर्द्रभूमि – हिमाचल प्रदेश
3. रुद्रसागर झील – त्रिपुरा
4. संस्थाकोत्ता झील – तमिलनाडु
उपर्युक्त युग्मों में कितने सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) केवल तीन युग्म
(D) सभी चारों युग्म
नोट्स- होकेरा आर्द्रभूमि-जम्मू-कश्मीर
रेणुका आर्द्रभूमि-हिमाचल प्रदेश
रुद्रसागर झील-त्रिपुरा
सस्तमकोट्टा झील-केरल
* निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. आरोग्य सेतु
2. कोविन
3. डिजीकॉलर
4. दीक्षा
उपर्युक्त में से कौनसे ओपेन सोर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं ?.
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2, 3 और 4
(C) केवल 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
नोट्स- एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो किसी अन्य उपयोगकर्ता या डेवलपर्स को अपने
सोर्स कोड तक पहुँच की अनुमति देता है ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म ओपन सोर्स उत्पादों की व्यापक
उपलब्धता का एक पहलू है. आरोग्यसेतु, कोविन, डिजिलॉकर एवं दीक्षा आदि एप डिजिटल प्लेटफॉर्म
का उपयोग कर बनाए गए हैं.
* वेब 3.0 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वेब 3.0 प्रौद्योगिकी से व्यक्ति अपने स्वयं के आँकड़ों पर नियंत्रण कर सकते हैं
2. वेब 3.0 संसार में ब्लॉकचेन आधारित सामाजिक नेटवर्क हो सकते हैं.
3. वेब 3-0 किसी निगम द्वारा परिचालित होने की बजाय प्रयोक्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से परिचालित किया जाता है.
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- वेब 3-0 अत्यधिक विकेन्द्रीकृत है, जो मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा संचालित
है और ब्लॉकचेन तकनीक का लाभ उठाता है, इसका परिणाम वास्तविक दुनिया मानव संचार है
उपयोगकर्ता अपने डेटा और सामग्री पर नियंत्रणे बनाएं रखते हैं और वे स्वामित्व खोए बिना,
गोपनीयता को जोखिम में डाले या विचौलियों पर भरोसा किए बिनो अपने डेटा को बेच या व्यापार
कर सकते हैं. इस व्यवसाय मॉडल में उपयोगकर्ता अपनी इंटरनेट को ट्रैक किए बिना किसी वेबसाइट
में लॉग इन कर सकते हैं.
* क्यूबिट (Qubit) शब्द का उल्लेख निम्नलिखित में कौनसे एक प्रसंग में होता है ?
(A) उड सेवाएं
(B) क्वांटम संगणन
(C) दृश्य प्रकाश संचार प्रौद्योगिकियाँ
(D) बेतार संचार प्रौद्योगिकियाँ
नोट्स- क्यूबिटqubit) एक क्वांटम कम्प्यूटर में सूचना की सबसे छोटी इकाई है क्यूबिट 1 या 10 के मान
के साथ-साथ दोनों मानों को एक ही समय में पकड़ सकता है। जिसे सुपरपोजिशन के रूप में
वर्णित किया गया है और इसे केवल *0+1′ के रूप में दर्शाया गया है इस सुपरपोजिशन का
संकेत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों राज्य 0 और 1, एक-दूसरे से एक चरण सम्बन्ध रखते हैं. यह
सुपरपोजिशन प्रॉपर्टी है, जो क्वांटम कम्प्यूटरों को एक पारम्परिक कम्प्यूटर की तुलना बहुत
तेजी से लाखों सम्भावनाओं के बीच सही समाधान चुनने की अनुमति देती है .
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. जैवपरत (बायोफिल्म) मानव ऊतकों के भीतर चिकित्सकीय अंतर्रोपों पर बन सकती हैं।
2. जैवपरत खाद्य पदार्थ और खाद्य प्रसंस्करण सतहों पर बन सकती हैं.
3. जैवपत प्रतिजैविक प्रतिरोध दर्शा करती हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- बायोफिल्म निर्माण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत् सूक्ष्मजीव अपरिवर्तनीय रूप से एक सतह पर
जुड़ते हैं और बढ़ते है और बाह्य कोशिकीय बहुलक उत्पन्न करते हैं जो लगाव और मैट्रिक्स गठन
की सुविधा प्रदान करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप/ विकास दर और जीन प्रतिलेखन के सम्बन्ध में
जीवों के फेनोटाइप में परिवर्तन होता है, विकास का बायोफिल्म मोड सम्बद्ध जीवों को रोगाणुरोधी
संवेदनश्रीलता में एक औसत दर्जे की कमी प्रदान करता है.
* प्रजैविकों (प्रोबायोटिक्स) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. प्रजैविक जीवाणु और यीस्ट दोनों के बने होते हैं,
2. प्रजैविकों में जीव खाए जाने वाले खाद्य में होते हैं, किन्तु ये नैसर्गिक रूप से हमारी आहार-नली में नहीं पाए जाते
3. प्रजैविक दुग्ध शर्कराओं के पाचन में सहायक हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) 2 और 3
नोट्स- प्रोबायोटिक्स बैक्टीरिया जीवित लाभकारी बैक्टीरिया और/या खमीर का एक संयोजन है जो
स्वाभाविक रूप से मानव शरीर में रहते हैं ये दो विशिष्ट प्रकार के बैक्टीरिया है जो शरीर के
विभिन्न हिस्सो में पाए जाने वाले सामान्य प्रोबायोटिक्स है। इनमें शामिल है-लैक्टोबैसिलस
बिफीडो बैक्टीरियम प्रोबायोटिक्स भी अच्छे खमीर से बने होते है सैक्रोमाइसेस बौलाही
प्रोबायोटिक्स में पाया जाने वाला सबसे आम प्रकार का खमीर है प्रोबायोटिक्स दूध और
चीनी सहित भोजन के पाचन में मदद करते हैं
* कोविड-19 विश्वमहामारी को रोकने के लिए बनाई जा रही वैक्सीनों के प्रसंग में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. भारतीय सीरम संस्थान ने mRNA प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर कोविशील्ड नामक कोविड-19 वैक्सीन निर्मित की
2. वैक्सीन आधारित प्लेटफॉर्म का रोगवाहक 2. स्पुतनिक (वेक्टर) प्रयोग कर बनाई गई है
3. कोवैक्सीन एक निष्कृत रोगजनक आधारित वैक्सीन है
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
नोट्स- एमआरएनए तकनीक से बने टीके में वायरस के जिनेटिक कोड (आरएनए) के एक छोटे हिस्से
का इस्तेमाल कर शरीर में वायरस के हमले के खिलाफ इम्यूनिटी की जाती है. इसमें इंसानी
कोशिकाओं के लिए निर्देश तय कर दिए जाते हैं कि उन्हें किस तरह के प्रोटीन बनाने हैं, जोकि
वायरस की कॉपी लगे और शरीर उनको पहचान लें कोविशील्ड के निर्माण में एमआरएनए
तकनीक की बजाए वायरल वेक्टर तकनीक का प्रयोग किया गया है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>