Upsc gk notes in hindi-27
Upsc gk notes in hindi-27
Upsc gk notes in hindi-27
* कौटिल्य अर्थशास्त्र के अनुसार निम्नलिखित में कौनसे सही हैं ?
1. न्यायिक दंड के परिणामस्वरूप कोई व्यक्ति दास हो सकता था.
2. स्त्री दास अपने मालिक के संसर्ग से पुत्र जनन पर कानूनी तौर पर मुक्त हो जाती थी.
3. यदि स्त्री दास का मालिक उस स्त्री से पैदा हुए पुत्र का पिता हो, तो उस पुत्र को मालिक
का पुत्र होने का कानूनी हक मिलता था.
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
* परिवर्तनीय बॉन्ड के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. चूँकि बॉन्ड को ईक्विटी के लिए बदलने का विकल्प है, परिवर्तनीय बॉन्ड अपेक्षाकृत कम
ब्याज दर का भुगतान करते हैं.
2. ईक्विटी के लिए बदलने का विकल्प बॉन्ड धारक को बढ़ती हुई उपभोक्ता कीमतों से सहलग्नता
(इंडेक्सेशन) की मात्रा प्रदान करता है.
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2
* निम्नलिखित पर विचार कीजिए-
1. एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक)
2. प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी नियन्त्रण व्यवस्था (मिसाइल टेक्नोलॉजी कन्ट्रोल रिजीम)
3. शंघाई सहयोग संगठन (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन)
भारत उपर्युक्त में से किसका / किनका सदस्य है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. उच्च मेघ मुख्यतः सौर विकिरण को परावर्तित कर भूपृष्ठ को ठंडा करते हैं.
2. भूपृष्ठ से उत्सर्जित उत्सर्जित होने वाली अवरक्त विकिरणों का निम्न मेघ में उच्च अवशोषण
होता है और इससे तापन प्रभाव होता है
उपयुक्त कथनों में कौनसा/से सही है है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो नहीं
* समुद्री कानूने पर संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (युनाइटेड नेशंस कन्वेशन) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. किसी तटीय राज्य को, अपने प्रादेशिक समुद्र की चौड़ाई को, आधार-रेखा से मापित, 12 समुद्री
मील से अनधिक सीमा तक अभिसमय के अनुरूप सुस्थापित करने का अधिकार होता है.
2. सभी राज्यों के, चाहे वे तटीय हो जा भू-बद्ध भाग के हाँ, जहाजों को प्रादेशिक समुद्र से हो कर बिना
रोक-टोक यात्रा का अधिकार होता है
3. अनन्य आर्थिक क्षेत्र का विस्तार उस आधार रेखा से 200 समुद्री मील से अधिक नहीं होगा, जहाँ से
प्रादेशिक समुद्र की चौड़ाई मांधी जाती है.
उपर्युक्त कथनों में कौनसे सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
* निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
देश हाल ही में समाचारों में होने का महत्वपूर्ण कारण
1. चाड चीन द्वारा स्थायी सैन्य बेस की स्थापना
2. गिलो सेना द्वारा संविधान और सरकार निलम्बन
3. लेबनान गम्भीर और लम्बे समय की आर्थिक मन्दी
4. टयूनीशिया राष्ट्रपति द्वारा संसद का निलम्बन
उपर्युक्त युग्मों में कितने सही सुमेलित हैं ?
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) केवल तीन युग्म
(D) सभी चारों युग्म
* निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
अक्सर समाचारों में उल्लिखित क्षेत्र देश
1. अनातोलिया तुर्की
2. अम्हारा इथियोपिया
3. काबो डेलगादो स्पेन
4. कातालोनिया इटली
उपर्युक्त युग्मों में कितने सही सुमेलित है
(A) केवल एक युग्म
(B) केवल दो युग्म
(C) केवल तीन युग्म
(D) सभी चारों युग्म
* वन्यजीव संरक्षण के बारे में भारतीय विधियों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वन्यजीव एकमात्र सरकार की सम्पत्ति हैं.
2. जब किसी वन्यजीव को संरक्षित घोषित किया जाता है, तो यह जीव चाहे संरक्षित क्षेत्र में हो या उससे
बाहर समान संरक्षण का हकदार है.
3. किसी संरक्षित वन्यजीव के मानव जीवन के लिए खतरा बन जाने की आशंका उस जीव को पकड़ने
या मार दिए जाने का पर्याप्त आधार है. उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं?
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1 और 3
(D) केवल 2
* निम्नलिखित में से किस एक जीव की कुछ प्रजातियाँ कवकों के कृषकों के रूप में जानी जाती हैं ?
(A) चींटी
(B) कॉक्रोच
(C) केकड़ा
(D) मकडी
* किसके राज्यकाल में योगवाशिष्ठ का निजामुद्दीन पानीपति द्वारा फारसी में अनुवाद किया गया ?
(A) अकबर
(B) हुमायु
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. परासूक्ष्मकण (नैनोपार्टिलल्स), मानवनिर्मित होने के सिवाय प्रकृति में अस्तित्व में नहीं हैं
2. कुछ धात्विक ऑक्साइडों के परासूक्ष्मकण, प्रसाधन सामग्री (कॉस्मेटिक्स) के निर्माण में काम आते हैं
3. कुछ वाणिज्यिक उत्पादों के परासूक्ष्मकण, जो पर्यावरण में आ जाते हैं, मनुष्यों के लिए असुरक्षित हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
DNA बारकोडिंग किसका उपसाधन हो सकता है ?
1. किसी पादप या प्राणी की आयु का आकलन करने के लिए सम्मान दिखने वाली प्रजातियों के
बीच भिन्नता जानने के लिए.
2. प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों में अवाछित प्राणी पादप साम को पहचानने के लिए.
उपर्युक्त कथनों में कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 3
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>