बीते समय में मत डुबो, भविष्य के सपने मत देखो अपने दिमाग को वर्तमान में जीने के लिए ध्यान में रखो.

आज का सुविचार 

हजार योद्धाओं पर विजय पाना आसान है, लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजयी है

आज का सुविचार 

मनुष्य को चाहिए कि क्रोध को दया से और बुराई को भलाई से परास्त करे.

आज का सुविचार 

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है। शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।

आज का सुविचार 

यदि मार्ग कांटो सें भरा हो और आप नंगे पांव हो तो रास्ता बदल लेना चाहिए.

आज का सुविचार 

आयु आपकी सोच मे है, जितनी आप सोचते हैं उतनी ही आपकी उम्र होती है.

आज का सुविचार 

आलसी सुखी नही हो सकता, निद्रालु ज्ञानी नहीं हो सकता, ममत्व रखनेवाला वैराग्यवान नहीं हो सकता और हिंसक दयालू नही हो सकता.

आज का सुविचार