कदाचित आपका मन इसलिए बिखर गया है, क्योंकि इसको किसी ने आहत किया है, अपना बनकर दिल में बस कर दिल को तोड़ डाला है, विश्वासघात किया है, आपको लज्जित या अपमानित किया है, तब भी आप बिखरो मत, स्वयं को बिखबने से रोको.

आज का सुविचार 

आपका विश्वास जिस किसी ने आहत किया है उसे व उसकी मजबूरियों को समझने का प्रयास करो, उसके इरादे अगर गलत थे तब भी आप उसको माफ कर दो.

आज का सुविचार 

ऐसा सोचो कि. - जाने दो सब कुछ अच्छा होने वाला है। झूठा झगडा जग का देखा भाला है ।। कोई ऐसा भी व्यवहारे अंतिम मेरी भलाई हो । भला करे सृष्टि सबका ही तन मन को सुखदायी हो । जो भी हम पीवे वो आमृत प्याला है। जाने दो सब कुछ अच्छा होने वाला है।

आज का सुविचार 

किसी भी क्षण में किसी के भी प्रति बददुआ प्रसारित मत करो सिर्फ प्रार्थना गुनगुनाओ - जिह्वा पर ही नाम तुम्हारा, प्रभुवर ऐसी भक्ति दो । समभावों से कष्ट सहूँ सब, मुझको ऐसी शक्ति दो "

आज का सुविचार 

मनुष्य एक पर्यावरण में जन्म लेता है, उसमें बढ़ता है और प्रौढ़ होता है, उसका सम्पूर्ण शरीर और उसके जीवन की रचना आदि सब कुछ पर्यावरण की ही देन है"

आज का सुविचार 

धरती हमें माँ के समान सुविधा एवं सुरक्षा देती है, अतः धरती मेरी माँ है औ मैं उसका पुत्र हूँ.

आज का सुविचार 

AdhiK Jankari Ke Liye Niche sikhlo Pe click Kare>>>