हमें अपना मन को शांत रखना चाहिए ताकि मैं आनंद का जीवन जी सकूँ नहीं तो कष्ट होगा.

आज का सुविचार 

हमें श्रधा रखना चाहिए किसी भी मनुष्य पर ताकि मुझे मेरा जीवन सफल हो और धन प्राप्त का सुख प्राप्त  हो, हमे कोई भी काम श्रधा से ही करना चाहिए तब ही हमे सफलता मिलेगी.

आज का सुविचार 

हमें शक नही करना चाहिए पहले पता लगा कर ही कोई कदम उठाना चाहिए.

आज का सुविचार 

पृथ्वी सभी मनुष्यों की जरूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है लेकिन लालच पूरी करने के लिए नहीं.

आज का सुविचार 

आदमी की खुशी तो संतोष में है। जो असंतुष्ट है, उसके पास कितना भी कुछ हो, वह अपनी इच्छाओं का दास बना रहेगा।

आज का सुविचार 

अपनी गलती को स्वीकारना झाडू लगाने के समान है, जो मन को साफ तथा चमकदार बना देता है।

आज का सुविचार 

AdhiK Jankari Ke Liye Niche sikhlo Pe click Kare>>>