जीवन ताश के खेल के समान है, आप को जो पत्ते मिलते हैं वह नियति है आप कैसे खेलते हैं वह आपकी श्वेच्छा है।

आज का सुविचार 

सारा हिंदुस्तान गुलाफी में घिरा हुला नहीं है। जिन्होंने पश्चिमी शिक्षा पायी है और जो उसके पाश में फंस गये है, वे ही गुलामी में घिरे हुए है

आज का सुविचार 

लोग चाहे मुठ्ठी भर हो, लेकिन संकल्पवान हो, अपने लक्ष्य में दृढ आस्था हो, वे इतिहास को भी बदल सकते हैं।

आज का सुविचार 

मैने स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है। मैं जागा और पाया कि जीवन सेवा है। मैने सेवा की और पाया कि सेवा में ही आनंद है

आज का सुविचार 

विश्वास वह पक्षी है जो प्रभात के पूर्व अंधकार में ही प्रकाश का अनुभव करता है और गाने लगता है

आज का सुविचार 

शासन के समर्थक की जनता पसंद नहीं करती और जनता के पक्षपाती को शासन | इन दोनों का प्रिय कार्यकर्ता दुर्लभ है

आज का सुविचार 

AdhiK Jankari Ke Liye Niche sikhlo Pe click Kare>>>