इन्सान अक्सर वही बनता है, जो वह अपने बारे में सोचता है। यदि सोचने लगू कि मैं कुछ नही कर सकता तो वाकई कुछ भी करने में असमर्थ रहूँगा

आज का सुविचार 

जब मुझे यह विश्वास होगा कि मैं कर सकता हूँ, तो मुझमें करने की योग्यता भी आ जाएगी, जो शुरू में मेरे पास नहीं थी।

आज का सुविचार 

शिक्षा से मेरा तात्पर्य शरीर मस्तिष्क और आत्मा तीनों का विकास है। यह हमें अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है। शिक्षा का अन्तिम लक्ष्य चरित्र निर्माण होता है।

आज का सुविचार 

ये पृथ्वी, हवा, जल-जमीन हमारे ऊपर बच्चों का ऋण है। जिस  रूप में मिला है, कम से कम वैसा ही आगामी पीढ़ी को सौंपो।

आज का सुविचार 

शराब से शरीर नष्ट होता है, आत्मा भ्रष्ट होती है। इसका सेवन करने वाला हैवान हो जाता है।

आज का सुविचार 

दहेज की शर्त रखना शिक्षा और 'देश की बदनाम करना ही नहीं स्त्री जाति का अपमान है।

आज का सुविचार 

AdhiK Jankari Ke Liye Niche sikhlo Pe click Kare>>>

आज का सुविचार