अगर गाँव नष्ट हो जाएँ तो हिन्दुस्तान भी नष्ट हो जाएगा। हमे ग्रामीण सभ्यता को जारी रखते हुए इसे मान्य दोषों से मुक्त करना होगा।

आज का सुविचार 

हमारे देश में भयंकर गरीबी और बेकारी है। हमें स्वीकार करना चाहिए कि इस स्थिति के लिए उपेक्षा और अज्ञान ही जिम्मेदार है

आज का सुविचार 

सात सामाजिक बुराइयाँ हैं- सिद्धान्त रहित राजनीति परिश्रम रहित धनोपार्जन, विवेक रहित सुख, चरित्रशून्य ज्ञान, साचार रहित व्यापार, संवेदना रहित विज्ञान एवं वैराग्य विहीन उपासना इन् सामाजिक बुराइयों से बचो।

आज का सुविचार 

ऐसे जियो जैसे कि हम कल मरनेवाले हों, एसे सीखो कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो

आज का सुविचार 

आँख के बदले आँख पूरे विश्व को अंधा बना देगी। कमजोर कभी माफ नहीं कर सकता। माफ करना तो ताकतवर की विशेषता है

आज का सुविचार 

विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए। जब विश्वास अंधा हो जाता है, तो मर जाता है।

आज का सुविचार 

AdhiK Jankari Ke Liye Niche sikhlo Pe click Kare>>>