समूचे संसार व एक पिता को खुश करना असंभव है। मेरे पिता अक्सर कहा करते हैं कि लोग तुम्हारे पहने हुए सूट को नहीं तुम्हे देखे. कपरों का प्रश्न हमेशा गौण होना चाहिए
इंसान को इस तरह बनाया गया है कि जब अपनी पूरी आत्मा से वो कोई काम करता है, तो असम्भव्यता मिट जाती है। मुझे लगता है, धैर्य ताकत से ज्यादा सक्षम होता है।
एक भूखा पेट किसी की नहीं सुनता, लेकिन ये भी सच है समय एक सा नही रहता, दुख समय के पंख लगाकर आखिरकार उड़ ही जाता है।
अक्सर किसी व्यक्ति को उसकी मंजिल उसी रास्ते पर मिलती है जिसे वो नजर अंदाज कर रहा था.
परिश्रम के माध्यम से सफलता की उपलब्धि प्राप्त होती है, लेकिन त्याग और तप के द्वारा हम अध्यात्मिक रूप से एक इंसान बनते है और स्वयं पर गर्व करने लायक बनते हैं.