आपके स्वप्न ही आपको उत्साहित करेगे, इसलिए अपने स्वप्नों को खाद्य-पानी देते रहे ।
अकर्मण्यता को कभी भी अपने जीवन मे स्थान न दे, अकर्मण्यता की गोद में बैठे व्यक्ति को जंग लग जाती है और वह कमजोर तथा आलसी बनकर अपने कार्य को करना ही भूल जाता है।
हमें स्वयं पर विश्वास करना होगा और अपने आप को दुनिया का महत्वपूर्ण इंसान मानना होगा।