कोई मनुष्य दूसरे मनुष्य को दास नहीं बनाता, केवल धन का लालच ही मनुष्य को दास बनाता है।

आज का सुविचार 

हताश न होना सफलता का मूल है और यही परम सुख है। उत्साह मनुष्य को प्रेरित करता है और उत्साह ही कर्म को सफल बनाता है

आज का सुविचार 

सबसे उत्तम तीर्थ अपना मन है जो विशेष रूप से शुद्ध किया हुआ हो

आज का सुविचार 

खुशियो को दामन में भरने पर वह छोटी सी लगती है, लेकिन यदि उन्हें बाँटा जाये तो वे और ज्यादा बड़ी नजर आती है.

आज का सुविचार 

खुद के लिए जीनेवाले की ओर कोई ध्यान नहीं देता पर जब आप दूसरों के लिए जीना सीख लेते है तो वे आपके लिए जीते हैं.

आज का सुविचार 

बच्चों को पालना, उन्हें अच्छे व्यवहार की शिक्षा देना भी सेवा कार्य है, क्योंकि यह उनका जीवन सुखी बनाता है

आज का सुविचार 

AdhiK Jankari Ke Liye Niche sikhlo Pe click Kare>>>