अलग सोचने का साहस करो, आविष्कार का साहस करो, अज्ञात पथ पर चलने का साहस करो, असंभव को खोजने का साहस करो और समस्या  को जीतो और सफल बनो। ये वो महान गुण है, जिनकी दिशा में अवश्य काम करो.

आज का सुविचार 

किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छह घंटे दीजिए और मै पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊँगा

आज का सुविचार 

हमेशा समझौता करना सीखो क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना किसी रिश्ते का हमेशा के लिए टूर जाने से बेहतर है

आज का सुविचार 

कोई व्यक्ति अपने धन की ज्ञान अर्जित करने मे खर्च करता है, तो उससे उस ज्ञान को कोई नही छीन सकता । ज्ञान के लिए किये गये निवेश में हमेशा अच्छा प्रतिफल प्राप्त होता है

आज का सुविचार 

अपने दुश्मनो पर विजय पाने वाले की तुलना में मैं उसे शूरवीर मानता हूँ जिसने अपनी इच्छाओं पर विजय प्राप्त करती है, क्योंकि सबसे कठिन विजय अपने आप पर विजय होती है

आज का सुविचार 

आम तौर पर लोग चीजें जैसी हैं उसके आदि हो जाते हैं और बदलाव के विचार से ही कांपने लगते हैं। हमे इसी निष्क्रियता की भावना को क्रांतिकारी भावना से बदलने की जरूरत है।

आज का सुविचार 

Answer Dekhne Ke Liye Niche sikhlo Pe click Karen>>>