World History Notes in Hindi

World History Notes in Hindi

                        World History Notes in Hindi

                    इंग्लैंड में संविधान एवं संसद का विकास

* 1215 ई. में इंग्लैंड में पहली बार जनता को कुछ अधिकार दिया गया.

* इस अधिकार पत्र को मैग्नाकार्टा के नाम से जाना जाता है.

* 1688 ई. में इंग्लैंड में गौरवपूर्ण क्रांति हुई.

* इस समय इंग्लैंड का शासक जेम्स द्वितीय था.

* इस क्रांति के द्वारा राजा के दैवी अधिकार के सिद्धांत का अंत हो गया.

* जनता ने इस शांतिपूर्ण अहिंसक क्रांति के द्वारा जेम्स द्वितीय को गद्दी से हटाकर उसकी पुत्री मेरी एवं दामाद विलियम को संयुक्त रूप से इंग्लैंड का शासक नियुक्त किया.

* 1689 ई. में इंग्लैंड के शासक विलियम और मेरी ने जनता के अधिकार पत्र (बिल ऑफ राइट) पर हस्ताक्षर किया.

* इस तरह धीरे-धीरे इंग्लैंड में राजतंत्र कमजोर हुआ और प्रजातंत्र का विकास होने लगा.

* 17वी शताब्दी में इंग्लैंड में संसद की स्थापना हुई.

* सामान्य जनों की संसद को कॉमन सभा एवं सामंतों के संसद को लॉर्ड सभा कहा गया.

* कॉमन  सभा निम्न सदन एवं लॉर्ड सभा उच्च सदन बना.

* 18वीं शताब्दी में इंग्लैंड में सर्वप्रथम कैबिनेट (मंत्री मंडल) प्रणाली का प्रारंभ हुआ.

* इसी समय वहां के शासक जॉर्ज प्रथम को अंग्रेजी नहीं आती थी.

* उसने राज्य कार्य के लिए अपने सहयोगी के रुप में बालपोल को अपना प्रधानमंत्री नियुक्त किया.

* बालपोल ब्रिटेन के प्रथम प्रधानमंत्री बने.

* इस तरह इंग्लैंड में जॉर्ज प्रथम के समय कैबिनेट प्रणाली शुरू हुई.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *