World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
औद्योगिक क्रांति
* औद्योगिक क्रांति इंग्लैंड में 18वीं शताब्दी में हुआ.
* औद्योगिक क्रांति का प्रारंभ सर्वप्रथम इंग्लैंड में ही हुआ था.
* उत्पादन के साधनों एवं मशीनों के प्रयोग के द्वारा जो परिवर्तन हुआ इसी परिवर्तन को औद्योगिक क्रांति कहा जाता है.
औद्योगिक क्रांति के कारण-
* इंग्लैंड (ब्रिटेन) में औद्योगिक क्रांति शुरू होने के पीछे कई कारण थे-
* भौगोलिक स्थिति (इंग्लैंड की)
* कोयला और लोहा की उपलब्धता
* पूंजी- इंग्लैंड को भारत पर अधिकार करने के कारण काफी पूँजी की प्राप्ति हुई.
* वैज्ञानिक खोज- इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के पीछे वैज्ञानिक आविष्कारों का महत्वपूर्ण योगदान था.
* कई वैज्ञानिकों ने महत्वपूर्ण आविष्कार भी किए थे जो निम्न है-
वैज्ञानिक अविष्कार
* क्रॉन्पटन स्पिनिंग मिल (कपड़ा बुनने का मशीन)
* जॉन के फ्लाइंग शटल (कपड़ा बुनने का मशीन)
* हरग्रीव्ज स्पिनिंग जेनी (सूत काटने की मशीन)
* कार्ट राइट वाटर फ्रेम (घोड़ा द्वारा चलाए जाने वाला करघा)
* जेम्स वाट वाष्प इंजन
* हम्फ्री डेवी सेफ्टी लेम्प
औद्योगिक क्रांति का परिणाम
* उत्पादन में वृद्धि
* राष्ट्रीय आय में वृद्धि
* पूंजीपति वर्ग एवं मजदूर वर्ग का उदय
* साम्राज्यवाद का विकास
* साम्यवाद का विकास
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here