World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम या अमेरिकी क्रांति 1776 ई.
* अमेरिकी क्रांति के प्रेरक थॉमस पेन को माना जाता है.
* थॉमस पैन, कॉमन सेंस नामक पुस्तक की रचना की.
* अमेरिकी क्रांति के महत्वपूर्ण कारण थे- सेम्युअल एडम्स (बोस्टन टी पार्टी का घटना).
* 18वीं शताब्दी तक अमेरिका में ब्रिटेन के 1334 निवेशी राज्य थे.
* इन उपनिवेशो का नियंत्रण ब्रिटेन द्वारा होता था.
* ब्रिटेन अपने लाभ के लिए अमेरिका में समय-समय पर कई प्रकार के कड़ (टैक्स) लगाता था.
* ब्रिटेन के कड़ो से अमेरिकी लोग असंतुष्ट रहने लगे अमेरिकी क्रांति का सबसे बड़ा कारण ब्रिटेन की कड़ाधान प्रणाली थी.
* इसी असंतोष के कारण अमेरिकी लोगों ने संसद में नारा दिया कि प्रतिनिधित्व नहीं तो कड़ नहीं.
* इसी दौरान अमेरिका और ब्रिटेन के बीच दिन प्रतिदिन तनाव बढ़ता गया.
* अमेरिकियों ने ब्रिटेन द्वारा लगाए गए चाय कड़ के विरोध स्वरूप वोस्टन बंदरगाह पर खरे चाय लादे पेटीयो को समुद्र में गिरा (फेंक) दिया.
* इस घटना को अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का या अमेरिकी क्रांति का तत्कालीन कारण बोस्टन टी पार्टी के नाम से जाना जाता है.
* बोस्टन टी पार्टी के विरोध में ब्रिटेन और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया.
* अमेरिका के 13 राज्यों ने फिलाडेल्फिया नगर में एक बैठक की तथा 4 जुलाई 1776 ई. को अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा कर दी.
* इस घोषणा के साथ ही अमेरिकी क्रांति का प्रारंभ माना जाता है.
* अमेरिका एवं ब्रिटेन के सैनिकों के बीच युद्ध छिड़ गया.
* अमेरिकी सेना का नेतृत्व जॉर्ज वाशिंगटन ने एवं ब्रिटिश सेना का नेतृत्व लॉर्ड कार्नवालिस ने किया.
* 1781 ई. में जॉर्ज वाशिंगटन ने ब्रिटिश सेना को बुरी तरह पराजित किया तथा लॉर्ड कार्नवालिस को सरेंडर करना पड़ा.
* 1783 ई. में पेरिस की संधि के द्वारा ब्रिटेन ने अमेरिकी स्वतंत्रता को मान्यता दे दी.
* इस प्रकार संयुक्त राज्य अमेरिका नामक एक नए देश का जन्म हुआ तथा जॉर्ज वाशिंगटन अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.
* अमेरिका में लिखित संविधान का निर्माण हुआ.
* लिखित संविधान का निर्माण करने वाला अमेरिका विश्व का पहला देश बना.
* फ्रांस ने उपहार स्वरूप न्यूयॉर्क में स्थापित स्टैचू ऑफ लिबर्टी नामक मूर्ति दी.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here