World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
नेपोलियन बोना पार्ट
* नेपोलियन बोनापार्ट का जन्म 1769 ई. में कोर्सिका द्वीप फ्रांस में हुआ था.
* नेपोलियन इतिहास का एक महान व्यक्ति है यह सामान्य घर से उठकर पूरे यूरोप का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन गया.
* शिक्षा ग्रहण करने के बाद नेपोलियन ने सेना में कारपोरेट पद सिपाही नौकरी प्रारंभ किया इसीलिए इसे लिटिल कॉर्पोरल भी कहा जाता है.
* डायरेक्टरी के शासनकाल में नेपोलियन का उत्कर्ष हुआ.
* 1799 ई. में नेपोलियन डायरेक्टरी की सत्ता पलट कर प्रथम काउंसिल बना.
* 1804 ई. में नेपोलियन फ्रांस का सम्राट बन गया.
* 1808 ई. तक नेपोलियन ने ब्रिटेन को छोड़कर यूरोप के सभी राष्ट्रों को पराजित कर दिया था.
* यूरोप के सभी शासक नेपोलियन के विरुद्ध थे.
* 31 मार्च 1814 ई. को यूरोपीय शासकों के संघ ने लिपजित के युद्ध में नेपोलियन को पहली बार पराजित कर दिया.
* इस युद्ध में नेपोलियन के विरुद्ध प्रसा (जर्मनी), ऑस्ट्रिया, रूस, स्वीडन एवं इंग्लैंड आदि राष्ट्र नेपोलियन के विरुद्ध लड़े थे.
* लिपजीत की पराजय के बाद नेपोलियन को एलवा द्वीप पर निर्वासित कर दिया गया, उसे 20,00000 वार्षिक पेंशन निश्चित किया गया
* परंतु 1 मार्च 1815 ई. को नेपोलियन भाग कर फ्रांस आ गया.
* 18 जून 1815 ई. को वाटर-लू के मैदान में नेपोलियन को पराजित कर बंदी बना लिया.
* तथा नेपोलियन को सेंट हेलेना द्वीप पर निर्वासित कर दिया गया जहां 5 मई 1821 ई. को इस महान सम्राट की मृत्यु हो गई.
* नेपोलियन की पराजय का सबसे बड़ा कारण था महाद्वीपीय व्यवस्था जिसे नेपोलियन ने चलाया था.
* नेपोलियन ने फ्रांस में शिक्षा में काफी सुधार किया.
* नेपोलियन कोड के नाम से कानून बनाया तथा फ्रांस की अर्थव्यवस्था का काफी विकास किया.
* नेपोलियन को क्रांति पुत्र के नाम से भी जाना जाता था.
* फ्रांस की क्रांति में वहां का दार्शनिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.
* दार्शनिकों ने अपनी पुस्तकों से लोगों को क्रांति के लिए प्रेरित किया था.
* फ्रांस की क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान रूसो की पुस्तक सोशल कांटेक्ट का रहा.
* इनके अतिरिक्त मांटेस्क्यू नेम द स्ट्रीट ऑफ लॉ वाल्टेयर ने धर्म पर प्रहार एवं दिदरो ने N- साइक्लोपीडिया नामक पुस्तको से क्रांति को प्रेरित किया.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here