World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
इटली का एकीकरण
* 19वीं शताब्दी में यूरोप में इटली का एकीकरण एवं जर्मनी का एकीकरण एक महत्वपूर्ण घटना थी.
* एकीकरण से पूर्व विश्व पटल पर इटली नाम का कोई देश नहीं था.
* इटली को केवल भौगोलिक अभिव्यक्ति माना जाता था.
* इटली कई छोटे-छोटे राज्यों में विभक्त था.
* इन राज्यों में सबसे महत्वपूर्ण राज्य था पीडमाउंट सार्डिनीयां.
* इटली का एकीकरण तृतीय राज्य के नेतृत्व में हुआ.
* इटली के एकीकरण का पहला प्रयास मैजिनी नामक व्यक्ति ने किया.
* मैजिनी ने यंग इटली नामक संस्था बनाकर इटली के एकीकरण का प्रयास प्रारंभ किया.
* इटली के एकीकरण का वास्तविक श्रय काउंटकाबुर को दिया जाता है.
* काउंटकाबुर, पीडमाउंट सार्डिनीयां का प्रधानमंत्री या चांसलर था.
* काउंटकाबुर ने पीडमाउंट सार्डिनीयां के शासक विक्टर मैन्युएल द्वितीय के साथ मिलकर इटली के एकीकरण को पूर्ण किया.
* इटली के एकीकरण में जर्मनी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.
* इटली के एकीकरण में गैरीबाल्डी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.
* इसने रेड शर्ट्स नामक स्वयंसेवकों के माध्यम से दक्षिणी इटली के राज्यों को इटली में मिलाकर इटली के एकीकरण को पूर्ण कराया.
* एकीकरण के बाद इटली यूरोप का एक महत्वपूर्ण देश बन गया.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here