World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
जर्मनी का एकीकरण
* एकीकरण से पूर्व जर्मनी 300 छोटे-छोटे राज्यों में विभक्त था.
* जर्मनी के एकीकरण की नीव नेपोलियन ने रखी थी.
* इसने छोटी-छोटी राज्यों को मिलाकर 28 राज्यों का जर्मन संघ बनाया.
* जर्मनी का एकीकरण परसा राज्य के नेतृत्व में हुआ.
* एकीकरण से पूर्व जर्मनी के राज्यों ने सोलबड़ीन नामक एक चुंगी संगठन बनाया.
* जर्मनी का एकीकरण बिस्मार्क के प्रयासों से पूर्ण हुआ.
* बिस्मार्क, परसा राज्य का प्रधानमंत्री या चांसलर था.
* परसा के शासक विलियम प्रथम ने विस्मार्क को जर्मनी के एकीकरण प्रयास करने को कहा.
* बिस्मार्क अपने समय का विश्व का सबसे बड़ा कुटिल नीति था.
* बिस्मार्क ने लौह एवं रक्त की नीति के द्वारा जर्मनी का एकीकरण किया.
* बिस्मार्क ने अपनी नीति के द्वारा जर्मनी के एकीकरण में अनेक आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर जर्मनी का एकीकरण पूर्ण किया.
* जर्मनी के एकीकरण के लिए विस्मार्क ने डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, सेडावा का युद्ध एवं सेडान का युद्ध से युद्ध के उपरांत जर्मनी का एकीकरण पूर्ण किया.
* 1870 ई. में हुए सेडान के युद्ध में विस्मार्क ने यूरोप के सबसे शक्तिशाली देश फ्रांस को बुरी तरह पराजित किया.
* फ्रांस के महत्वपूर्ण राज्य अल्शेस लारेन क्षेत्र को भी जर्मनी में मिला लिया.
* इसी कारण प्रथम विश्व युद्ध का बीज भी पड़ा.
* एकीकृत जर्मनी, यूरोप का सबसे शक्तिशाली देश बन गया.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here