World History Notes in Hindi

World History Notes in Hindi

                     World History Notes in Hindi

           रूस की नवंबर क्रांति या बोल्शेविक क्रांति 1917 ई.

* आपसी मतभेदों के चलते करेंसकी की सरकार जनता में अलोकप्रिय होने लगी.

* जनता के असंतोष के कारण व्लादिमीर इलिच लेनिन ने औद्योगिक श्रमिकों के साथ 7 नवंबर 1917 ई. को करेंसकी के सरकार के विरुद्ध  क्रांति प्रारंभ कर दिया.

* इस क्रांति को बोल्शेविक क्रांति के नाम से भी जाना जाता है.

* इस क्रांति के दौरान बिना किसी रक्त-पात के सर्वहारा वर्ग (मजदूर वर्ग) ने पेट्रोग्राड पर अधिकार कर लिया.

* करेंसकी, राजधानी छोड़कर भाग गया.

* व्लादीमीर इलिच लेनिन रूस के नए राष्ट्रपति बन गए.

*  लेनिन के नेतृत्व में रूस में एक नए समाज का निर्माण हुआ.

* इस समाज में ना कोई शोषक था, और ना कोई शोषित था, ना कोई उत्पीड़ित था, ना कोई उत्प्रेरक था.

* इस समाज का नाम रखा गया साम्यवाद (कम्युनिज्म).

* लेनिन ने रूस के लिए कई सुधार कार्यक्रम लागू किए-

* युद्ध की समाप्ति

* सभी व्यक्तिगत भूमि पर सरकार का अधिकार.

* कारखाने पर श्रमिकों का स्वामित्व.

* बैंकों का सरकारी कारण

* उत्पादन के साधनों पर राष्ट्र का नियंत्रण

* परंतु इस क्रांति के लगभग 80 वर्षो के अंदर ही रूस की जनता का साम्यवाद से मोह भंग हो गया.

*  1991 ई. में रूस का विघटन हो गया.

* रूस कई खंडो में टूट गया.

* आज रूस पूंजीवाद की तरफ अग्रसर है.

* मिखाईल गौरवा चौफ के कारण ही 1991 ई. में रूस का विघटन हुआ.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *