World History Notes in Hindi

World History Notes in Hindi

                    World History Notes in Hindi

                               जर्मनी में नाजीवाद

* नाजीवाद का जनक एडोल्फ हिटलर था.

* हिटलर ने प्रथम विश्व युद्ध से उत्पन्न परिस्थितियों का लाभ उठाकर जर्मनी की सत्ता पर अधिकार कर लिया.

* हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 ई. को आस्ट्रिया के बानो शहर में हुआ था.

* प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हिटलर जर्मन सेना में भर्ती हो गया.

* 1918 ई. में हिटलर को जर्मनी का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार आयरन क्रॉस दिया गया.

* हिटलर ने एक राजनीतिक दल का गठन किया.

* इस दल का नाम राष्ट्रीय समाजवादी जर्मन श्रमदल नात्सी था.

* नाजी पार्टी का प्रतीक चिन्ह (निशान) स्वास्तिक था.

* हिटलर ने अपनी निजी सेना का गठन किया जिसको ब्राउन शॉर्ट्स कहा जाता था.

* हिटलर ने अपने अंग रक्षकों का एक दल बनाया जिसे ब्लैक शर्टस कहा जाता था.

* 1923 ई. में हिटलर ने जर्मनी में तख्तापलट का प्रयास किया, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

* इस जुर्म में हिटलर को 5 वर्ष की सजा हुई.

* जेल में हिटलर ने (मेन कैम्फ) मेरा संघर्ष नामक पुस्तक की रचना की.

* मेन कैम्फ (मेरा संघर्ष) नामक पुस्तक हिटलर की आत्मकथा थी.

* 1924 ई. में हिटलर को जेल से रिहा कर दिया गया.

* हिटलर ने 1929 ई. तक अपने पार्टी को मजबूत किया.

* हिटलर एक कुशल वक्ता था.

* हिटलर भीड़ को प्रभावित कर देता था.

* धीरे-धीरे हिटलर का प्रभाव जर्मनी में बढ़ने लगा.

* 1932 ई. में 647 सदस्यों वाली संसद में हिटलर को 230 सीटें प्राप्त हुई.

* हिटलर ने सोशल डेमोक्रेट्स (133) के साथ मिलकर सरकार का गठन किया.

* 27 फरवरी 1933 ई. को हिटलर ने लोकसभा में आग लगवा दिया.

* 1933 ई. के चुनाव में हिटलर जर्मनी का चांसलर बन गया.

* चांसलर बनने के बाद हिटलर ने जर्मनी का नाम थर्ड राईख रखा.

* हिटलर स्वयं को फ्यूहरर कहता था.

* 1934 ई. में हिटलर ने जर्मनी के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का पद मिला दिया एवं स्वयं जर्मनी का निरंकुश शासक बन बैठा.

* हिटलर ने जर्मनी में लाखों यहूदियों का कत्लेआम कराया.

* हिटलर ने वर्साय की संधि को मानने से इंकार कर दिया एवं जर्मनी का तीव्र शस्त्रीकरण किया. 

* हिटलर ने जर्मनी में नाजीवाद शासन की स्थापना की.

* जिसमें जनता के अधिकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया एवं उग्र राष्ट्रवाद की नीति का सहारा लिया गया.

* हिटलर के नीतियों के कारण ही विश्व, द्वितीय विश्व युद्ध को तैयार हुआ था.

* हिटलर के आर्थिक सुधारों के कारण जर्मनी के अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ था.

* 2 मई 1945 ई. को रूसी सेना द्वारा बर्लिन में घिर जाने के कारण हिटलर ने आत्महत्या कर लिया.

* हिटलर यहूदियों का कट्टर विरोधी था.

* हिटलर ने लाखों यहूदियों का निर्मम तरीके से कत्ल कराया और जर्मनी को यहूदियों से खाली करवाया. 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • BPSC Notes ————– Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *