World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
अमेरिका का गृह युद्ध
* 1860 ई. में अमेरिका में दास के प्रश्न पर उत्तरी राज्यों एवं दक्षिणी राज्यों में तनाव काफी बढ़ गया था.
* इसी तनाव के दौरान 1861 ई. में दक्षिण के 7 राज्यों ने अमेरिकी संघ से अपने को अलग कर लिया.
* इस घटना के बाद उत्तरी राज्यों एवं दक्षिणी राज्यों में संघ की एकता के लिए जबरदस्त संघर्ष शुरू हो गया.
* 1861 ई. से ही अमेरिका का गृह युद्ध का प्रारंभ माना जाता है.
* अमेरिका के गृह युद्ध के समय अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन थे.
* 1863 ई. में अब्राहम लिंकन अमेरिका के सभी दासो को मुक्त घोषित कर दिया.
* इसी विवाद के कारण 1863 ई. में राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या कर दी गई, परंतु गृहयुद्ध जारी ही रहा.
* 1865 ई. में दक्षिणी राज्यों की पराजय हुई एवं गृह युद्ध का अंत हुआ.
* इस युद्ध के कारण व्यापक धन-जन की हानि हुई, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका एक मजबूत संघीय देश के रूप में उभरा.
* गृह युद्ध के बाद अमेरिका का तीब्र विकास हुआ.
* अमेरिका में संवैधानिक स्तर पर काले और गोरे में भेद समाप्त कर दिया.
* अमेरिका के गृह युद्ध का मूल कारण दास समस्या था.
* अब्राहम लिंकन ने दासो को मुक्त कर मानवता पर बहुत बड़ा उपकार किया.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here