World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
चीन की सभ्यता या वांग्हो नदी की सभ्यता या पीली नदी की सभ्यता
* प्राचीन काल में चीन में वांग्हो नदी के किनारे एक समृद्ध सभ्यता का विकास हुआ था, इस सभ्यता को चीन की सभ्यता कहा जाता है.
* चीन की सभ्यता ने विश्व को कई प्रकार के देन दिए हैं-
* दिशा सूचक यंत्र कंपास का सर्वप्रथम अविष्कार चीन में ही हुआ था.
* चाय एवं चाय पीने के लिए चीनी मिट्टी के बर्तन का आविष्कार चीन में ही हुआ था.
* प्रतियोगिता परीक्षा का प्रारंभ सर्वप्रथम चीन में ही हुआ था.
* इसके अलावा कागज, छापाखाना, गोला बारूद, भूकंप यंत्र एवं पतंग उड़ाने की कला का विकास सर्वप्रथम चीन में ही हुआ था.
* विश्व की सबसे लंबी दीवार का निर्माण भी चीन में ही किया गया.
* यह दीवार धरती का एकमात्र मानव निर्मित निर्माण है जो चांद पर से भी दिखाई देता है.
* चीन की विशाल दीवार का निर्माण चीन वंश के शासक सिवांगगटी ने कराया था.
* चीन की विशाल दीवार का निर्माण हूणों के आक्रमण की रक्षा करने के लिए किया गया था.
* जिस समय भारत में गौतम बुध एवं महावीर धर्म प्रचार कर रहे थे, उस समय चीन में भी लाओत्से एवं कन्फ्यूशियस ने धार्मिक आंदोलन चलाया था.
* लाओत्से ने चीन में ताऊधर्म का प्रचलन कराया.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here