World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
यूनान की सभ्यता
* प्राचीन काल में यूरोप में एक महत्वपूर्ण सभ्यता का विकास हुआ.
* इस सभ्यता ने न केवल यूरोप को बल्कि संपूर्ण विश्व को प्रभावित किया.
* यूनान में सभ्यता का विकास नगर राज्यों के रूप में हुआ.
* प्रमुख नगर राज्य थे- एथेंस, स्पार्टा, मकदूनिया ( मेसिडोनिया) आदि.
* यूनान में 469 ईसा.पूर्व. से 429 ईसा पूर्व के बीच पेरिक्लिज नामक एक महान शासक राज्य करता था.
* पेरिक्लिज एथेंस का था.
* पेरिक्लिज का युग- * यूनान के इतिहास में स्वर्ण युग के नाम से जाना जाता है, क्योंकि पेरिक्लिज यूनान के महान शासकों में सर्वोत्तम था.
* विश्व विजेता सिकंदर ( एलेकजेंडर) मकदूनिया के शासक फिलिप का पुत्र था.
* सिकंदर ने अपने गुरु के प्रेरणा से विश्व विजय अभियान किया.
* विश्व विजय के क्रम में सिकंदर ने भारत पर भी आक्रमण किया था.
* यूनान दार्शनिको एवं वैज्ञानिकों के देश के रूप में जाना जाता है.
*आधुनिक विज्ञान की अधिकतर शाखाओं का जन्म यूनान में ही हुआ था.
* यूनान के प्रसिद्ध दार्शनिक थे – सुकरात, उनके शिष्य प्लेटो एवं प्लेटो के शिष्य अरस्तु तथा अरस्तु के शिष्य सिकंदर थे.
* यूनान के प्रमुख वैज्ञानिक थे-
* पाइथागोरस (गणितज्ञ),
* चिकित्सा शास्त्र के जनक- हिप्पोक्रेट्स,
* भूगोल के जनक- इरेटोस्थनीज,
* जीव विज्ञान एवं जंतु विज्ञान के जनक- अरस्तु,
* वनस्पति विज्ञान के जनक- थियोफ्रेस्ट्स आदि.
* यूनान को ग्रीस भी कहा जाता है.
* अरस्तु को एरिस्टोटल कहा जाता है.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here