World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
World History Notes in Hindi
यूरोप में पुनर्जागरण
* पुनर्जागरण को यूरोप में रेनेशॉ के नाम से जाना जाता है.
* पुनर्जागरण का अर्थ होता है- पुन: जागना या फिर से जागना.
* मध्यकाल में यूरोप काफी पिछड़ेपन की स्थिति में था.
* सामंतवादी व्यवस्था के कारण जनता को अपार कष्ट हो रहा था.
* ऐसे में यूरोप के लोगों ने रोम के गौरव कालीन अतीत के सहारे अपने स्वाभिमान को जागृत किया.
* एवं मध्यकालीन व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया, इसी को पुनर्जागरण कहा जाता है.
* यूरोप में पुनर्जागरण का प्रारंभ इटली से हुआ.
* पुनर्जागरण का प्रारंभ 14वीं शताब्दी के मध्य 1350 ई. से माना जाता है.
* पुनर्जागरण का उद्देश्य था मानवतावादी विचारधारा को स्थापित करना.
* यूरोप में पुनर्जागरण काल में साहित्य, कला एवं विज्ञान का अभूतपूर्व विकास हुआ.
* साहित्य के क्षेत्र में दांते (इटली) ने डिवाइन कॉमेडी नामक ग्रंथ लिखा.
* इनके अतिरिक्त बुकासियों ने इतालवी भाषा में गद्य की रचना की.
* थॉमस मूर (इंग्लैंड) ने यूटोपिया,
* मेकियावेली ने द प्रिंस,
* इरासमस ने द प्रिंस ऑफ फाँली,
* तथा शेक्सपियर ने रोमियो एवं जूलियट
* शेक्सपियर ने कई अंग्रेजी ग्रंथों की रचना की.
* इन लोगों का साहित्य यूरोप में काफी लोकप्रिय हुआ.
* चित्रकला के क्षेत्र में पुनर्जागरण काल में निम्न का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा.
चित्रकार चित्र
* लिओनार्दो दा विंची मोनालिसा, द लास्ट सपर
* माइकल एंजेलो द लास्ट जजमेंट, द फॉल ऑफ मैन
* राफेल मेडोना( जीसस क्राइस्ट की माता)
* चित्रकला का जनक- जिआटो कहा जाता है.
* पुनर्जागरण काल में विज्ञान में अभूतपूर्व विकास हुआ इस काल के वैज्ञानिकों ने कई अविष्कार एवं खोज किए जो निम्न है-
वैज्ञानिक खोज या अविष्कार
* कॉपरनिकस सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं.
* गैलीलियो दूरबीन
* न्यूटन गुरुत्वाकर्षण का नियम
* विलियम हार्वे रक्त परिसंचरण तंत्र
* मैगलन नाव द्वारा पूरे विश्व का एक चक्कर लगाया.
* उपर्युक्त लोगो के प्रयासों से यूरोप आधुनिक दौर में प्रवेश किया.
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here