Write the brief summary of poem ‘Animals’ in your own words.

Write the brief summary of poem ‘Animals’ in your own words.

(कविता ‘Animals’ का संक्षिप्त सारांश अपने शब्दों में लिखें।)
Answer: In this poem, the poet, Whitman compares man to animals. He finds that man lacks many virtues that animals have. The poet desires to live among the animals because they are calm and self confident. They are well contented. They do not sweat and complain about their condition like human beings. They do not possess the mania of possessing things. No animals has to bow to another of their kind. They all are equal and remain satisfied. The poet has a deep desire to learn from the animals. They do not have any kind of falsehood. The poet is much surprised at their quality. He wants to learn them though he had dropped them carelessly.

(इस कविता में, कवि, व्हिटमैन मनुष्य की तुलना पशुओं से करता है। वह पाता है कि मनुष्यों में उन बहुत-से गुणों का अभाव है जो पशुओं में होते हैं। कवि पशुओं के बीच में रहना चाहता है क्योंकि वे शांत और आत्मविश्वास से पूर्ण होते हैं। वे पूर्णतया संतुष्ट होते हैं। वे पसीना नहीं बहाते हैं और मनुष्यों की तरह अपनी स्थिति के बारे में कभी शिकायत नहीं करते हैं। उनमें वस्तुओं का संग्रह करने का उन्माद नहीं होता है। किसी पशु को अपने जैसे दूसरे पशु के सामने झुकना नहीं पड़ता है। वे सभी समान हैं और संतुष्ट रहते हैं। कवि की बहुत इच्छा है कि वह पशुओं से सीखे। उनमें किसी प्रकार का बनावटीपन नहीं होता है। कवि उनके गुण से बहुत अधिक प्रभावित है। वह उनसे सीखना चाहता है यद्यपि उसने इन गुणों को लापरवाही से टाल दिया था।)

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *