बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ अन्य कम्पनियों से किस प्रकार अलग हैं?
बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ अन्य कम्पनियों से किस प्रकार अलग हैं?
उत्तर: बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ अन्य कम्पनियों से निम्नलिखित प्रकार से अलग हैं
बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ | अन्य कम्पनियाँ |
(i) बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ एक से अधिक देशों में अपनी औद्योगिक इकाइयाँ व कार्यालय स्थापित करती हैं। | (i) अन्य कम्पनियों की औद्योगिक इकाइयाँ व कार्यालय एक ही देश में स्थापित किये जाते हैं। |
(ii) ये एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नियन्त्रण व स्वामित्व रखती हैं। | (ii) ये एक देश के भीतर ही उत्पादन पर नियन्त्रण व स्वामित्व रखती हैं। |
(iii) बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में पूँजी निवेश अधिक होता है। | (iii) इन कम्पनियों में पूँजी निवेश कम होता है। |
(iv) बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के उत्पादन की माँग और पूर्ति बड़े पैमाने पर होती है। | (iv) अन्य कम्पनियों के उत्पादन की माँग व पूर्ति छोटे पैमाने पर होती है। |
(v) इन कम्पनियों के उत्पादन की लागत कम होती है। इसलिए ये अधिक लाभ कमाती हैं। | (v) इन कम्पनियों की उत्पादन की लागत अधिक होने के कारण ये कम लाभ कमा पाती हैं। |
(vi) इन कम्पनियों की इकाइयों का आकार विशाल होता है। | (vi) इत़ कम्पनियों की इकाइयाँ छोटी होती हैं। |
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here