यह दर्शाने के लिए निम्न कथन की पूर्ति करें कि वस्त्र उद्योग में उत्पादन-प्रक्रिया कैसे विश्व-भर में फैली हुई एक ब्रांड लेवल पर ‘मेड इन थाइलैण्ड’ लिखा है,

यह दर्शाने के लिए निम्न कथन की पूर्ति करें कि वस्त्र उद्योग में उत्पादन-प्रक्रिया कैसे विश्व-भर में फैली हुई एक ब्रांड लेवल पर ‘मेड इन थाइलैण्ड’ लिखा है,

परन्तु उसमें एक भी थाई उत्पाद नहीं है। हम विनिर्माण- प्रक्रिया का विश्लेषण करते हैं और प्रत्येक चरण में सर्वोत्तम निर्माण को देखते हैं। हम इसे विश्व-स्तर पर कर रहे हैं। जैसे, वस्त्र निर्माण में कंपनी कोरिया से सूत ले सकती है
उत्तर: एक ब्रांड लेबल पर ‘मेड इन थाइलैण्ड’ लिखा है, परन्तु उसमें एक भी थाई उत्पाद नहीं है। हम विनिर्माण-प्रक्रिया का विश्लेषण करते हैं और प्रत्येक चरण में सर्वोत्तम निर्माण को देखते हैं। हम इसे विश्व-स्तर पर कर रहे हैं, जैसे वस्त्र निर्माण में कंपनी कोरिया से सूत ले सकती है। चीन और भारत में कपड़े का विनिर्माण कर सकती हैं। भारत के पास वस्त्र उद्योग से सम्बंधित उच्च कोटि के कुशल इंजीनियर उपलब्ध हैं जो उनका संचालन कर सकते हैं।

यहाँ अंग्रेजी बोलने में दक्ष शिक्षित युवक भी हैं, जो ग्राहक देखभाल सेवाएँ उपलब्ध करा सकते हैं। इन वस्त्रों को समस्त विश्व में बेचा जा सकता है। इन समस्त सुविधाओं के कारण बहुराष्ट्रीय कंपनियों की लागत में लगभग 40 से 50 प्रतिशत की कमी होती है जिससे उन्हें बहुत अधिक मात्रा में लाभ होता है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *