Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                            Ancient History Notes in Hindi

                  सिंधुघाटी सभ्यता में भवन निर्माण की विशेषताएँ

* सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों को भवन निर्माण कला का उत्कृष्ट ज्ञाण था.
* वहाँ से कुछ बड़े एवं छोटे भवनो के अवशेष प्राप्त हुए हैं। कुछ मकान 30 कमरे का होता था,
इस मकान में आँगन, कुँए, सौचालय आदि की भी व्यवस्था होती थी.
* मकानों का निर्माण पक्की एवं कच्चि ईंटो से किया गया था.
* हड़प्पा एवं मोहनजोदरो मे मकानों का निर्माण पक्की ईंटो से किया गया था।
* जबकि लोथल, कालिवंगा, रंगपुर आदि मे भवन निर्माण कच्ची ईंटो से किया गया था।
* कालिवंगा मे नाली कुँओ और सीढियों के निर्माण मे पक्की ईंटो का निर्माण किया गया है ।
* सिंधु घाटी सभ्यता में प्रयुक्त ईंटो का अनुपात 4 : 2 : 1 है.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *