Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
संगम कालीन राज्य
* संगम काल में सुदूर दक्षिण भारत में 3 राज्य थे
- चोल राज्य
- चेर राज्य
- पाण्ड्य राज्य
संगम कालीन चोल राज्य
* चोल संगम काल में सबसे शक्तिशाली राज्य था.
* चोल राज्य का विस्तार कावेरी घाटी कोरोमंडल तट एवं तिरुचिरापल्ली तक था.
* चोल राज्य की राजधानी उरैउर थी.
* चोलो का राजकीय प्रतीक चिह्न बाघ था.
* संगम काल में चोलों का महत्वपूर्ण शासक कारीकल (190 ई.) था.
* कारीकल ने चेर और पांडे राजाओं सहित 11 राजाओं को पराजित किया था.
* कारीकल ने कावेरी नदी पर बांध बनाकर सिंचाई के नहरों का निर्माण कराया था.
* कारीकल नेकावेरी नदी के मुहाने पर पुहार नामक बंदरगाह का निर्माण कराया था, जो पूर्वी तट पर स्थित था.
* इतिहास का जब कोई जानकारी नहीं मिलती है उसे अंधकारमय कहते हैं.
* संगम युगीन चोल शासकों ने तीसरी, चौथी शताब्दी ई. तक शासन किया.
* इसके बाद उरैउर चोलोका इतिहास अंधकारमय हो जाता है.
* नौवीं शताब्दी में विजयालय के नेतृत्व में चोलवंश फिर से उभड़ता है.
* विजयालय के चोल वंश ने चोल साम्राज्य का काफी विस्तार किया.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे –