Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
संगम कालीन दक्षिण भारत की संस्कृति
* संगम काल में दक्षिण भारत का व्यापार रोम से बड़े पैमाने पर होता था.
* रोम से व्यापार के कारण दक्षिण भारत के राज्य काफी समृद्ध हो गया.
* पांडिचेरी या पुंडूचेरी के पास से एक रोमन गांव (वस्ती) अरिकामेडू का साक्ष्य मिलता है.
* यहां से रोमन व्यापारी भारत से व्यापार करते थे.
* अरिकामेडू से रोमन सम्राट अगस्टस की स्वर्ण मुद्राएं एवं रोम के मृदभांड मिले हैं.
* भारत में रोम व्यापार के लिए तीन बंदरगाह काफी महत्वपूर्ण थे.
* चोल राज्य में स्थित पुहार (कावेरिपट्टनम) बहुत ही व्यस्त बंदरगाह था.
* कावेरिपट्टनम बंदरगाह से सूती वस्त्र का निर्यात होता था.
* चोल राज्य की राजधानी उरैउर सूती वस्त्र निर्माण का महत्वपूर्ण केंद्र था.
* चेर राज्य में स्थित मुसीरी बंदरगाह से काफी मिर्च का निर्यात होता था.
* काली मिर्च को प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में यौवन प्रिय (यूरोपीय का प्रिया) कहा गया है.
* कोरकय पाण्ड्य राज्य का महत्वपूर्ण बंदरगाह था.
* कोरकय भारत के पूर्वी तट पर स्थित था.
* कोरकय बंदरगाह से रोम को मोती एवं रत्न का निर्यात किया जाता था.
* मिश्र के नाविक हिप्पालस ने प्रथम शताब्दी ई. (45 ई.) में मानसून की खोज की.
* मानसून की खोज के बाद भारत को रोम व्यापार में काफी तेजी से विकास हुआ.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे –