Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
नरसिंह वर्मन प्रथम 630 ई. से 668 ई. तक
* नरसिंह वर्मन प्रथम पल्लव वंश का सबसे शक्तिशाली शासक था.
* नरसिंह बर्मन ने चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय को लगातार तीन युद्धों में बुरी तरह पराजित किया.
* नरसिंह वर्मन प्रथम ने पुलकेशिन द्वितीय के पीठ पर तलवार से विजय अंकित किया.
* नरसिंह वर्मन प्रथम दक्षिण भारत का सबसे शक्तिशाली शासक था.
* नरसिंह वर्मन प्रथम की सेनाओं ने श्रीलंका तक विजय अभियान किया था.
* प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग नरसिंह वर्मन प्रथम के साथ ही काँची गया था.
* नरसिंह वर्मन प्रथम योद्धा के साथ-साथ एक महान निर्माता भी था.
* नरसिंह वर्मन ने महाबलीपुरम तमिलनाडु में 7 रथ मंदिरों का निर्माण भी कराया था.
* इन रथ मंदिरों को सप्त पैगोडा के नाम से भी जाना जाता है.
* इन रथ मंदिरों में प्रमुख है- पंच पाण्ड्य, गणेश रथ एवं द्रौपदी रथ.
* नरसिंह वर्मन प्रथम को महामत्य और महामल के नाम से भी जाना जाता है था.
* नरसिंह वर्मन प्रथम की राजधानी वतापिकौंड थी.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here