Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
पुलकेशिन द्वितीय 608 ई. से 642 ई. तक
* पुलकेशिन द्वितीय ने अपने चाचा मंगलेश की हत्या कर चालुक्य सत्ता प्राप्त किया.
* पुलकेशिन द्वितीय वातापी के चालुक्य राजवंश का सबसे शक्तिशाली शासक था.
* पुलकेशिन द्वितीय ने नर्मदा के तट पर उत्तर भारत के शक्तिशाली शासक हर्षवर्धन को पराजित किया था.
* हर्षवर्धन को पराजित करने का उल्लेख पुलकेशिन द्वितीय के एहोल अभिलेख में मिलता है.
* ऐहोल अभिलेख के रचनाकार रवि कृति थे.
* पुलकेशिन द्वितीय ने दक्षिणापथेश्वर श्री पृथ्वी वल्लभ परमेश्वर आदि उपाधियां धारण की थी.
* पुलकेशिन द्वितीय ने ईरान (फारस) के शासक खुसरों द्वितीय के दरबार में अपना राजदूत भेजा था.
* फारस का एक राजदूत पुलकेशिन द्वितीय के दरबार में आया था.
* इसका चित्र अजंता (औरंगाबाद महाराष्ट्र) की गुफाओं में मिलता है.
* जिसमें पुलकेशिन द्वितीय ईरानी राजदूत से भेंट प्राप्त कर रहा है.
* पुलकेशिन द्वितीय एक शक्तिशाली शासक था, लेकिन पल्लव शासक नरसिंह वर्मन द्वितीय ने इसे मार डाला.
* प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग पुलकेशिन द्वितीय के शासनकाल में महाराष्ट्र का भ्रमण किया था.
* पुलकेशिन द्वितीय के बाद विक्रमादित्य प्रथम,विजयादित्य तथा विक्रमादित्य द्वितीय शासक हुए.
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here