Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
सिंधु घाटी सभ्यता की राजनीतिक स्थिति-
* सिंधु घाटी सभ्यता की राजनीतिक स्थिति के बारे में विशेष जानकारी नहीं मिलती है लेकिन वहां से मिले उच्चस्तरीय नगर प्रबंधन से यह सिद्ध होता है कि किसी न किसी रूप में प्रशासन का अस्तित्व था.
* स्टुवर्ड पिग्गड़ ने मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा विशाल सैन्धव सम्राज्य की जुरवा राजधानी कहा है.
* कुछ विद्वानों का मानना है कि कालीबंगा इस सम्राज्य की तीसरी राजधानी थी.
* सिंधु घाटी सभ्यता के प्रशासन के संबंध में विद्वानों के कई मत हैं.
* मार्टिमर व्हीलर के अनुसार यहां का प्रशासन मध्यवर्गीय जनतंत्र के माध्यम से होता था इसमें धर्म का भी महत्वपूर्ण स्थान था
* पिग्गड़ के अनुसार यहां का शासन पुरोहित वर्ग के हाथ में था.
* हंटर ने यहां के प्रशासन को जनतंत्रात्मक माना है.
* इनके अतिरिक्त कुछ विद्वानों के अनुसार यहां का प्रशासन व्यापारी लोगों के हाथ में था.
सिंधु घाटी कालीन कला-
* सिंधु घाटी सभ्यता में विकसित कला का प्रमाण मिलता है.
* इस सभ्यता के लोग वस्तुकला, मूर्तिकला, चित्रकला, मृदभांडकला आदि में बहुत निपुण थे.
* यहां से बड़ी मात्रा में पत्थर एवं धातुओं की मूर्तियां प्राप्त हुई है.
* मोहनजोदड़ो से पत्थर के एक योगी की मूर्ति प्राप्त हुई है.
* सिंधु घाटी के लोग लाल मिट्टी के बर्तन या लाल मृदभांड या गेरुआ रंग की बर्तन का उपयोग करते थे.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>