Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
सिंधु घाटी सभ्यता की समाजिक स्थिति में
मृतक संस्कार
* सिंधु घाटी सभ्यता में मृतकों का संस्कार तीन प्रकार से होता था-
* पहला पूर्ण समाधान- इसमें मृतक को ज्यों का त्यों उत्तर दक्षिण दिशा में लिटा कर भूमि में गाड़ दिया जाता था इसका प्रमाण हड़प्पा के R-37 से मिला है
नोट्स-लोथल से प्राप्त कुछ कब्रों में मृतकों को पूरब-पश्चिम लिटाया गया है.
* दूसरा आंशिक समाधान- इस प्रक्रिया में मृतक को खुले स्थान पर छोड़ दिया जाता था तथा उसे पशु पक्षियों के खाने के बाद उसके अवशेष को भूमि में गाड़ दिया जाता था इस प्रकार के समाधान का प्रमाण बहावलपुर (पाकिस्तान) से मिलता है.
* तिसरा अग्नि संस्कार- इस प्रक्रिया में मृतक को जलाने के बाद उसके भस्म को एक कलश में रखकर उसे जमीन में गाड़ दिया जाता था इसका प्रमाण मोहनजोदड़ो से प्राप्त होता है.
सिंधु घाटी की लिपि-
* सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि अभी तक पढ़ी नहीं जा सकी है यह लिपि चित्रात्मक लिपि थी.
* सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि में 64 मूल चिन्ह तथा 250 से 400 तक अक्षर हैं.
* यह लिपि दाई ओर से बाई ओर लिखी जाती थी.
* सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि को पढ़ने का सर्वप्रथम प्रयास हंटर नामक वैज्ञानिक ने किया था.
* अभी हाल ही में बिहार के भारतीय प्रशासनिक अधिकार आईएएस आर.एन. वर्मा और एस.आर. राव ने पढ़ने का दावा किया परंतु इन्हें मान्यता नहीं दी गई.
* सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि का प्रमाण मुहरों पर मिलता है
* सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि का सबसे बड़ा लेख धौलावीरा से प्राप्त हुआ है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>