Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                             Ancient History Notes in Hindi

                           राजराज प्रथम 985 ई. से 1014 ई. तक

* राजराज प्रथम परान्तक द्वितीय सुंदर चोल का पुत्र था.

* राजराज प्रथम का मूल नाम अरीमोली वर्मन था.

* अरीमोली बर्मन ही राजराय प्रथम के नाम से चोल शासक बना था.

* राजराज प्रथम ने चोल साम्राज्य को सुदृढ़ किया.

* राजराज प्रथम एक शक्तिशाली शासक था.

* राजराज प्रथम ने शासन काल के नौवें वर्ष पाण्ड्य,चेर, श्रीलंका के शासकों के गठबंधन को बुरी तरह पराजित किया.

* राजराज प्रथम ने श्रीलंका के शासक महेंद्र पंचम पर आक्रमण कर श्रीलंका की राजधानी अनुराधापुरम (कोलंबो) को नष्ट कर दिया.

* राजराज प्रथम ने श्रीलंका के एक क्षेत्र को जीत कर उसे चोल राज्य में मिला लिया.

* श्रीलंका से जीते गए उस प्रदेश का नाम मामूंडीचोलमंडलम रखा.

* एवं राजराज प्रथम पोलोन्नरूवा को उसकी राजधानी बनाया.

* राजराज प्रथम ने पोलोन्नरूवा का नाम जगन्नाथ मंडलम रखा.

*  राजराज प्रथम ने अगले चरण में मालद्वीप पर विजय प्राप्त किया.

* राजराज प्रथम शिव का परम भक्त था.

* राजराज प्रथम ने शिवपादशेखर की उपाधि धारण की थी.

* राजराज प्रथम को मामूंडीचोल भी कहा जाता है.

* राजराज प्रथम ने तंजौर में एक विशाल शिव मंदिर का निर्माण कराया.

* शिव मंदिर को राजशेखर मंदिर या बृहदेश्वर मंदिर कहा जाता है.

* तंजौर का शिव मंदिर वस्तुकला का या द्रविड़ शैली का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है.

* राजराज प्रथम ने जावा (इंडोनेशिया) के शासक विजयोतुंगवर्मन के अनुरोध पर नागीपटनम में चित्रमणि बौद्ध विहार बनवाने का आदेश दिया.

* चोल शासनकाल में अभिलेख लिखवाने की परंपरा राजराज प्रथम ने ही प्रारंभ किया.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *