Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
सिंधु घाटी सभ्यता के पतन के कारण-
* 1750 ईसा पूर्व के लगभग सिंधु घाटी सभ्यता का पतन हो गया.
* इस विकसित सभ्यता के पतन के संबंध में विद्वानों के भिन्न-भिन्न विचार हैं.
* मार्टिमर व्हीलर, गोर्डन चाइल्ड एवं पिग्गट के अनुसार सिंधु घाटी सभ्यता का पतन आर्यों के आक्रमण से हुआ था.
* मार्टिमर व्हीलर ने सिंधु सभ्यता के पतन के लिए आर्यों के देवता इंद्र या पुरंदर को दोषी माना है, लेकिन यह मत मान्य नहीं है.
* जॉन मार्शल के अनुसार इस सभ्यता का पतन बाढ़ के कारण हुआ था.
* ऑरेल रस्टीन एवं अमलानंद घोष के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण इस सभ्यता का पतन हुआ है.
* के. यू. आर. कनेडी के अनुसार इस सभ्यता का पतन मलेरिया जैसी बीमारी के कारण हुआ होगा.
* कुछ विद्वानों का मानना है कि व्यापार में द्रास नदियों का मार्ग परिवर्तन प्रशासनिक विफलता आदि के कारण इस सभ्यता का पतन हुआ.
* इस सभ्यता के पतन के पीछे कोई एक कारण नहीं होकर कई कारण जिम्मेदार रहे होंगे.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>