Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                        Medieval History Notes in Hindi

                कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी 1316 से 1320 ई. तक

* अलाउद्दीन की मृत्यु के पश्चात लगभग 35 दिनों तक दिल्ली की गद्दी पर मलिक काफूर का सिहाबुद्दीन उमर के संरक्षण के रूप में अधिकार रहा.

* मलिक काफूर एक-एक करके अलाउद्दीन के सभी वंशजों को समाप्त कर स्वयं को शासन स्थापित करना चाहता था.

* इसी क्रम में उसने अलाउद्दीन के तीसरे पुत्र मुबारक खां को भी अंधा करने के लिए कुछ सैनिकों को भेजा.

* मुबारक खां ने उन सैनिकों को वफादारी की याद दिलाई तथा उन्हें अपना हीरो का हार भेंट किया.

* तथा इस तरह अपना बचाव करते हुए वह मलिक काफूर की हत्या करवाने में सफल रहा.

* 1316 ई. में मुबारक खां, कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी के नाम से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा.

* कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी ने अलाउद्दीन द्वारा दिए गए सभी कठोर आज्ञाओं को रद्द कर दिया.

* कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी ने स्वयं को खलीफा घोषित कर दिया ऐसा करने वाला वह दिल्ली का एक मात्र सुल्तान था.

* कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी पर खुशरव खां नामक सरदार का काफी प्रभाव था, उसके प्रभाव में आकर कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी भोग विलास में संलिप्त हो गया.

* उसे नग्न स्त्री-पुरुषों की संगत पसंद थी, वह अत्यधिक शराब पीने लगा तथा स्त्रियों का वस्त्र पहन कर दरबार में आने लगा.

* परंतु मुबारक खिलजी की सबसे बड़ी भूल खुशरव खां के प्रति उसका काफी मोह था.

* 1320 ई. में खुशरव खां ने महल में घुसकर सुल्तान मुबारक खिलजी की हत्या कर दी तथा स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर दिया था.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

AddThis Share Buttons generic via filter on the_content -->

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *