Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                             Ancient History Notes in Hindi

                                        चोलकालीन कला

* चोल काल में मंदिर एवं मूर्तिकला का काफी विकास हुआ.

* मंदिर कला के संबंध में फर्गुसन ने कहा है कि-

                          “ चोल कलाकारों ने दैत्योंसी कल्पना की एवं चौहड़ियाँ के समान उसे पूरा किया.”

* तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर भारत के विशाल मंदिरों में से एक है.

* इस मंदिर का प्रांगण 500 फीट लम्बा एवं 250 फीट चौरा है.

* इस मंदिर का शिखर (विमान) 190 फीट ऊंचा (13 मंजिला) है.

* यह मंदिर की दीवारों पर समुंद्र चित्रकारी की गई है.

* तंजौर (तमिलनाडु) के वृहद्धेश्वर मंदिर राजराजेश्वर मंदिर का निर्माण राजराज प्रथम करवाया था.

* यह मंदिर शिव का मंदिर है.

* वृहद्धेश्वर मंदिर के संबंध में पर्सी ब्राउन ने कहां है कि-

                                                “ यह मंदिर समस्त भारतीय स्थापत्य की कसौटी निकस है.”

* चोल काल में कई अन्य मंदिरों का निर्माण भी हुआ है.

*  राजेंद्र प्रथम ने गंगाईकोंडचोलापुरम मंदिर, गंगाईकोंडचोलापुरम में बनवाया.

* राजराज प्रथम ने एरावतेश्वर मंदिर दारासुरम में बनवाया. 

* कुलोतुंग तृतीय कम्पहरेश्वर मंदिर त्रिभुवनम में बनवाया. 

* तंजौर के चिदंबरम (विष्णु) का निर्माण कुलोतुंग प्रथम ने कराया था.

* चोल शासनकाल में मूर्ति कला का भी काफी विकास हुआ.

* चोल मूर्तिकला का सर्वोत्तम उदाहरण कास्म निर्मित नटराज की मूर्ति है.

* यह मूर्ति वर्तमान में दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में संरक्षित है.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – 
    Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *